हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का धमाकेदार आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से रौंदा
भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप में शानदार आगाज करते हुए टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में बुधवार को साउथ अफ्रीका को 5-0 से रौंद डाला। सिमरनजीत सिंह को उनके दो शानदार गोल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप में शानदार आगाज करते हुए टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में बुधवार को साउथ अफ्रीका को 5-0 से रौंद डाला। भारत की ओर से मनदीप सिंह (10वें मिनट में), आकाशदीप (12वें मिनट में), सिमरनजीत (43 और 46वें मिनट में) और ललित उपाध्याय (45वें मिनट में) ने गोल किए।
कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें नंबर की टीम भारत ने 15वीं रैंकिंग वाली 'कमजोर' दक्षिण अफ्रीकी टीम को गोल का खाता तक नहीं खोलने दिया। सिमरनजीत सिंह को उनके दो शानदार गोल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इसे भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ने के लिए तैयार हैं विराट कोहली
#ICYMI: Here are the moments captured from India's victory against @SA_Hockey in their opening match of the Odisha Hockey Men's World Cup Bhubaneswar 2018 on 28th November.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 29, 2018
Photo Album: https://t.co/kXwktug4pn#IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey #INDvRSA pic.twitter.com/vdCEkmadkQ
अब पूल-सी में भारत का अगला मुकाबला दो दिसंबर को बेल्जियम से होगा. बता दें कि कोच हरेंद्र सिंह ने टूर्नामेंट से पहले ही कहा था कि उनके खिलाड़ी आक्रामक खेल दिखाएंगे और मनप्रीत सिंह एंड कंपनी ने वही किया।
भारत को 9वें मिनट में मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला और मनदीप सिंह ने इसे गोल में बदल दिया। दो मिनट बाद ही 12वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने गोल कर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। सिमरनजीत सिंह ने टीम का पांचवां गोल 46वें मिनट में किया और अंत में भारतीय टीम को 5-0 से जीत दिला दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App