मां की मौत के बाद टूट गए थे रविन्द्र जडेजा, जानें वाचमैन पिता के बेटे ने कैसे सपने को किया साकार
भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप ऑलराउंडरों में शुमार रविन्द्र जडेजा का जन्म जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर में हुआ था। जडेजा एक साधारण परिवार से आते हैं, भारतीय टीम में आने तक का उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप ऑलराउंडरों में शुमार रविन्द्र जडेजा का जन्म जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर में हुआ था। जडेजा एक साधारण परिवार से आते हैं, भारतीय टीम में आने तक का उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा है।
ICC प्लेयर रैंकिंग मे टेस्ट के नंबर एक बॉलर से लेकर कई और यादगार उपलब्धि रविन्द्र जडेजा के नाम दर्ज है। वह कई बार टीम से अन्दर बाहर होते रहे हैं, लेकिन जडेजा की लड़ाई अब भी जारी है। आगे जानेंगे रविन्द्र जडेजा के जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
इसे भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: अपने से 10 साल बड़ी और दो बच्चे की मां को फेसबुक पर ही दिल दे बैठे शिखर धवन, देखें Photos
रविन्द्र जडेजा का जीवन
रविन्द्र जडेजा का जन्म 6 दिसम्बर 1988 को गुजरात के जामनगर में हुआ था। जड़ेजा एक साधारण परिवार से आते हैं उनके पिता प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी में वाचमैन का काम करते थे।
उनके पिताजी जडेजा को एक आर्मी ऑफिसर बनाना चाहते थे लेकिन उनकी रूचि क्रिकेट में थी। गली-मौहल्लें में क्रिकेट खेलते-खेलते जडेजा कब इंडिया के लिए खेलने लगे पता ही नहीं नहीं चला। साल 2005 में एक दुर्घटना में मां की मौत के बाद रविंद्र जडेजा टूट गए थे और निराश होकर उन्होंने क्रिकेट छोड़ने तक का विचार करने लगे थे।
हालांकि बाद में परिवार और दोस्तों के समझाने के बाद जडेजा एक बार फिर हाथ में बल्ला थामा और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 17 अप्रैल 2016 को रविन्द्र जडेजा रिवाबा सोलंकी के साथ शादी के बंधन में बंध गए।
रविन्द्र जडेजा का करियर
रविन्द्र जडेजा ने 8 फरवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जबकि 13 दिसंबर 2012 को इंगलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। रविन्द्र जडेजा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने अब तक 136 वनडे मैचों में 1914 रन जबकि 155 विकेट लिए हैं, वहीं 35 टेस्ट में 1176 रन और 165 विकेट लिए हैं। टी20 में उन्होंने 40 मैचों में 31 विकेट लिए हैं। रविन्द्र जडेजा अबतक 39 टेस्ट मैचों में 185 विकेट लेने के साथ 1395 रन भी बना चुके है।
जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। वहीं 144 वनडे मैचों में 169 विकेट लेने के साथ-साथ जडेजा 1982 रन बना चुके हैं। जिसमें 10 अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावे जडेजा 40 टी-20 मैचों में 116 रन और 31 विकेट ले चुके हैं।
रविन्द्र जडेजा का संक्षिप्त परिचय
वास्तविक नाम रविन्द्र जडेजा
उप-नाम जड्डू, सर जडेजा
जन्म 6 दिसंबर 1988, गुजरात
पत्नी रीवा सोलंकी
बच्चे बेटी : निध्याना (जन्म- 2017)
टेस्ट डेब्यू: 13 दिसंबर 2012 बनाम इंग्लैंड
वनडे डेब्यू: 8 जनवरी 2009 बनाम श्रीलंका
टी-20 डेब्यू: 10 फरवरी 2009 बनाम श्रीलंका
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja Birthday Happy Birthday Ravindra Jadeja HBD Ravindra Jadeja Rivaba Solanki Ravindra Jadeja Wife Ravindra Jadeja love story Ravindra Jadeja Career Ravindra Jadeja Profile Ravindra Jadeja Records Ravindra Jadeja Life Ravindra Jadeja Biography Ravindra Jadeja wife age Ravindra Jadeja height Ravindra Jadeja wiki Ravindra Jadeja ipl Ravindra Jadeja CSK Ravindra Jadeja cricbuzz Ravindra Jadeja kids sRavindra Jadeja house Ravindra Jadeja photo Ravindra Jadeja news Ravi