DDCA ने कोहली समेत पूर्व कप्तानों को किया गया सम्मानित, करीना की सास को देखकर यूं झुके विराट
बुधवार को नई दिल्ली में DDCA (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) का वार्षिक सम्मेलन हुआ।

बुधवार को नई दिल्ली में DDCA (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) का वार्षिक सम्मेलन हुआ।
इस सम्मेलन में कप्तान विराट कोहली सहित दिल्ली के पूर्व कप्तानों को सम्मानित किया।
इस सम्मेलन में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा जैसी क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की।
इसे भी पढ़े: IND vs SL: तीसरे टेस्ट से पहले अश्विन अपने मित्रों के साथ ऐसे मनाया जश्न
सम्मेलन के दौरान कोहली ने अपने पूर्व कोच बिशन सिंह बेदी के पैर छुए। बेदी ने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 सेन्चुरी पूरी होने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
सम्मेलन में कोहली ने जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की सास शर्मिला टैगोर को देखा तो वे उनके पास पहुंचे और उन्हें झुककर सम्मान दिया।
सम्मेलन के दौरान कोहली ने कहा-टेस्ट क्रिकेट ही सबसे ऊपर है। मैं यूथ से हमेशा कहता हूं कि क्रिकेट के लॉन्ग टाइम वाले फॉर्मेट को अपनाएं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App