89वें टेस्ट में स्टेन ने तोड़ा शॉन पोलाक के 421 विकेटों का रिकार्ड
डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। स्टेन ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ यहां जारी टेस्ट मैच के पहले दिन हासिल की। स्टेन को अपने ही देश के शॉन पोलाक के 421 विकेटों के रिकार्ड को तोड़ने के लिए एक विकेट की दरकार थी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 Dec 2018 1:24 AM GMT Last Updated On: 27 Dec 2018 1:24 AM GMT
डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। स्टेन ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ यहां जारी टेस्ट मैच के पहले दिन हासिल की। स्टेन को अपने ही देश के शॉन पोलाक के 421 विकेटों के रिकार्ड को तोड़ने के लिए एक विकेट की दरकार थी।
स्टेन ने सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन फखर जमां का विकेट लेते हुए यह रिकॉर्ड हासिल कर लिया। स्टेन ने 12 रन बनाने वाले फखर जमां को तीसरी स्लिप में कैच कराके 422वां टेस्ट विकेट हासिल किया। स्टेन ने 89वां टेस्ट मैच खेलते हुए 422 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि पोलाक ने 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट चटकाए हैं।
पोलाक ने ये रिकॉर्ड 10 साल पहले 2008 में बनाया था। पोलाक ने 2008 में अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ डरबन में खेला था और इसी टेस्ट में उन्होंने 421 विकेट पूरे किए थे। लेकिन अब स्टेन ने पोलाक के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
स्टेन ने 26 बार पारी में पांच विकेट और पांच बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। पोलाक 16 बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं तथा एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।
दुनिया में 11वें स्थान पर
इस तरह स्टेन दक्षिण अफ्रीका के सफलतम टेस्ट गेंदबाज बनने के अलावा विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 11वें स्थान पर हैं। स्टेन से ऊपर रिचर्ड हेडली (431), स्टुअर्ट ब्रॉड (433), कपिल देव (434), कर्टनी वॉल्श (519), ग्लेन मैक्ग्रा (563), जेम्स एंडरसन (565), अनिल कुम्बले (619), शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story