क्रिकेटर जडेजा की पत्नी रीवा से पुलिस कांस्टेबल ने किया अभद्र व्यवहार, जानें मामला
टीम इंडिया के ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी से मारपीट का मामला सामने आया है।

टीम इंडिया के ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी से मारपीट का मामला सामने आया है।
खबरों के मुताबिक रीवा अपनी बीएमडब्ल्ूय कार से जा रही थीं, तभी उन्होंने एक पुलिस वाले की बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी और उनके बीच काफी झगड़ा हुआ।
यह भी पढ़ेंः इस भारतीय गेंदबाज को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, अभी इस देश में दिखा रहे हैं जलवा
Gujarat: Wife of cricketer Ravindra Jadeja, Riva Solanki, allegedly thrashed by a police personnel after the vehicle she was in, hit another police personnel's bike in Jamnagar. SP Jamnagar Pradip Shejul says 'Case registered. Departmental action will be taken against the cop.' pic.twitter.com/KUvl2NRSmg
— ANI (@ANI) May 21, 2018
मामला यहीं नहीं था बल्कि पुलिस वाले ने उन पर हाथ तक उठा दिया। झगड़ा बढ़ता देख आसपास खड़े लोगों ने बीच बचाव किया और जडेजा की पत्नी रीवा को डीएसपी ऑफिस भेजा।
जामनगर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने बताया कि यह कथित घटना जामनगर में सारू सेक्शन रोड पर हुई जब रीवा जडेजा की कार से कथित तौर पर कांस्टेबल की मोटरसाइकिल को टक्कर लगी जिसने उन पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ेंः IPL 2018: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब को CSK पर बड़ी जीत की दरकार, ये खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच
उन्होंने कहा कि रीवा जडेजा की कार की मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद पुलिसकर्मी ने उनसे हाथापाई की। हम उन्हें हर संभव सहायता मुहैया करा रहे हैं और पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App