WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरे फाइनल की ओर बढ़ाए कदम, इंग्लैंड का हाल बेहाल, भारत कहां?

WTC Points Table after aus vs eng 3rd adelaide test
X

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। 

WTC Points Table updated: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रन से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।

WTC Points Table updated: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में इंग्लैंड को तीसरे एशेज टेस्ट में 82 रन से हराया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली और मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में लगातार छठी जीत दर्ज की। इस जीत की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति और मजबूत करने के साथ ही लगातार तीसरे फाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।

एशेज के लगातार तीन टेस्ट हारने के कारण इंग्लैंड को बड़ा नुकसान हुआ है और WTC Points Table में इंग्लिश टीम भारत और पाकिस्तान से भी नीचे सातवें स्थान पर लुढ़क गई है। ऑस्ट्रेलिया ने अबतक मौजूदा WTC Cycle के सभी 6 टेस्ट जीते हैं और उसके 100 पर्सेंटेज पॉइंट हैं। दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है। साउथ अफ्रीका ने 4 टेस्ट में से 3 जीते और एक गंवाया है। उसके खाते में 75 पर्सेंटेज पॉइंट हैं।

WTC Table में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर

इस जीत के साथ कंगारू टीम ने इंग्लैंड के बैजबॉल के दावों पर ब्रेक लगा दिया और ऑस्ट्रेलिया में 2010-11 के बाद पहली बार सीरीज जीतने के इंग्लिश सपने को भी लगभग खत्म कर दिया। एडिलेड ओवल में 435 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 352 रन पर सिमट गई। आखिरी दिन के मध्य सत्र में स्कॉट बोलैंड ने निर्णायक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली।


इंग्लैंड सातवें स्थान पर लुढ़का

आईसीसी के मुताबिक, इस जीत से ऑस्ट्रेलिया WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है। मौजूदा चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले गए सभी 6 टेस्ट जीते हैं और उसका रिकॉर्ड फिलहाल परफेक्ट है। इससे 2027 में लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंचने की उसकी उम्मीदें काफी मजबूत हो गई। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले 2023 में भारत को हराकर टेस्ट का विश्व चैंपियन बन चुका।

भारत अंक तालिका में छठे स्थान पर

वहीं, इस हार ने इंग्लैंड की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम इस समय WTC Standings में सातवें नंबर पर है। इंग्लैंड का जीत-हार प्रतिशत सिर्फ 27.08 है। इस चक्र में इंग्लैंड ने अब तक 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 2 में जीत और पांच में हार मिली है। हालांकि, इंग्लैंड के पास अभी भी मौका है। ऑस्ट्रेलिया में एशेज के दो टेस्ट बाकी हैं, जहां वह अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगा। इंग्लैंड इस WTC चक्र में कुल 21 टेस्ट खेलने वाला है, ऐसे में फाइनल की उम्मीदें अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं।

WTC Points Table में न्यूजीलैंड तीसरे, श्रीलंका चौथे और पाकिस्तान 5वें नंबर पर काबिज है। भारत के खाते में 9 टेस्ट में 4 जीत, 4 हार और एक ड्रॉ के साथ 48.15 पर्सेंटेज पॉइंट है।

एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड का प्रदर्शन पहले दो टेस्ट की तुलना में बेहतर रहा। दूसरी पारी में ओपनर जैक क्रॉली (85) और विकेटकीपर जैमी स्मिथ (60) के अर्धशतकों ने टीम को मजबूती दी। स्मिथ और विल जैक्स (47) ने पांचवें दिन की सुबह तक संघर्ष जारी रखा, जिससे एक समय इंग्लैंड की जीत की हल्की उम्मीद जगी।

हालात तब और रोचक हो गए जब ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लायन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टेस्ट से बाहर हो गए। लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने स्लिप में शानदार कैच लेकर जैक्स को पवेलियन भेजा और बोलैंड ने जॉश टंग का विकेट लेकर मैच खत्म कर दिया।

सीरीज का अगला टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे पर खेला जाएगा। लायन की फिटनेस पर नजर रहेगी। अगर वह फिट नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन या अनकैप्ड स्पिनर कोरी रोचिचोली को मौका दे सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story