DC vs RCB: नवी मुंबई में अजेय RCB की कड़ी परीक्षा, दिल्ली कैपिटल्स आखिरी मैच में पलटवार को तैयार

DC vs RCB Preview
X

wpl 2026 में शनिवार को आरसीबी की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से है। 

DC vs RCB Preview: नवी मुंबई में विमेंस प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन का शनिवार को आखिरी मैच है, जिसमें RCB की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से है। आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत गेंदबाजी है जबकि दिल्ली की टीम की जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

DC vs RCB Preview: महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ क्लीनिकल जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु न सिर्फ अंक तालिका में टॉप पर है, बल्कि उसका नेट रन रेट 1.828 टीम की ताकत साफ दिखाता। अब शनिवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में सीजन के आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स अजेय RCB को चुनौती देने उतरेगी।

बेंगलुरु टीम की पहचान इस सीजन पावरफुल बल्लेबाज़ी रही है लेकिन असली मजबूती उसकी गेंदबाज़ी बनकर उभरी है। नई गेंद से लॉरेन बेल लगातार खतरा पैदा कर रही हैं। अरुंधति रेड्डी ने गेंद और फील्डिंग, दोनों में भरोसा दिलाया है। श्रेयंका पाटिल शानदार लय में हैं जबकि नादिन डी क्लर्क और राधा यादव ने सही समय पर सपोर्ट किया है। फील्डिंग में भी RCB ने खुद को अलग साबित किया है, कुछ दबाव वाले कैच छूटे जरूर लेकिन कई लाजवाब कैच मैच का रुख बदलने वाले रहे। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए चिंता के कुछ पॉइंट भी हैं।

आरसीबी की बल्लेबाजी को लेकर सवाल

गुजरात के खिलाफ टॉप-4 बल्लेबाज़ पूरी तरह नहीं चले। स्मृति मंधाना अब तक अपनी लय में नहीं दिखी। ग्रेस हैरिस का पिछला मैच फीका रहा, वहीं डी हेमलथा और गौतमी नाइक लगातार संघर्ष कर रही हैं। ऐसे में नंबर-5 पर उतरी राधा यादव की 47 गेंदों में 66 रन की पारी ने टीम को संभाला। ऋचा घोष और डी क्लर्क ने भी तेजी से रन जोड़े।

दिल्ली की नजर जीत का सिलसिला बरकरार रखने पर

दूसरी ओर, जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने दो हार के बाद यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत का खाता खोला है। टीम जानती है कि RCB को हराने के लिए हर डिपार्टमेंट में बेस्ट देना होगा। बल्लेबाज़ी में लिज़ेल ली, लॉरा वोल्वार्ड्ट और चिनेल हेनरी ने रन बनाए हैं लेकिन अब तक पूरी यूनिट एक साथ नहीं चली है। खुद जेमिमा ने अच्छी शुरुआत की है, पर बड़ी पारी अभी बाकी है।

दिल्ली के गेंदबाज़ों ने पिछले मैच में शानदार वापसी की थी। शफाली वर्मा ने गेंद से चौंकाया और चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट निकाले। बल्लेबाज़ी में शफाली अब भी अपनी बेस्ट टच तलाश रही हैं। यूपी के खिलाफ 36 रन की पारी में वह लय में दिखीं लेकिन बड़ी हिट्स नहीं लगा सकीं।

कैसा रहेगा टीम कॉम्बिनेशन

टीम कॉम्बिनेशन पर भी नजर रहेगी। RCB हेमलथा और नाइक की जगह जॉर्जिया वोल को मौका दे सकती। अगर ऐसा हुआ, तो विकेटलेस चल रहीं लिंसे स्मिथ को बाहर बैठना पड़ सकता है। डीवाय पाटिल की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रही है हालांकि स्लो गेंदबाज़ों और नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ों को भी मूवमेंट मिला है। टॉस जीतने वाली टीम एक बार फिर चेज़ करना पसंद कर सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 24 घंटे के अंदर दूसरा मैच खेलना है। ऐसे में सवाल यही है कि क्या दिल्ली थकी हुई RCB को रोक पाएगी, या बेंगलुरु की जीत का सिलसिला जारी रहेगा?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story