WPL 2026 scenarios: प्लेऑफ की रेस रोमांचक, 2 जगहों के लिए चार टीमों में घमासान

WPL 2026 Playoffs scenarios
X

विमेंस प्रीमियर लीग में प्लेऑफ की रेस दिलचस्प हो गई है। 

WPL 2026 scenarios: विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। बाकी दो स्थानों के लिए चार टीमें रेस में हैं। दिल्ली और गुजरात के पास बेहतर मौके हैं लेकिन नेट रन रेट अहम भूमिका निभाएगा।

WPL 2026 scenarios: महिला प्रीमियर लीग 2026 का लीग चरण अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका। अब तक खेले गए 15 मैचों के बाद सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है। बाकी 4 टीमों-दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स, के बीच हुए 2 प्लेऑफ स्थानों के लिए कड़ा मुकाबला चल रहा। हर मैच, हर ओवर और नेट रन रेट अब बेहद अहम हो चुका।

RCB: टॉप पर मजबूत पकड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में 10 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +1.236 है, जो टूर्नामेंट में सबसे बेहतर है। भले ही उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी हो लेकिन वे अब भी फाइनल में सीधे पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार हैं। उन्हें अपने बचे हुए दो मैचों में से सिर्फ एक जीत की जरूरत है। अगर दोनों मैच हार भी जाती हैं, तब भी बेहतर नेट रन रेट के दम पर उनके टॉप पर रहने की संभावना काफी मजबूत है।

दिल्ली कैपिटल्स के आगे सफर कैसा?

दिल्ली के 6 अंक हैं और वे फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं। आरसीबी के खिलाफ शानदार जीत ने उनकी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अगर दिल्ली कैपिटल्स अपने दोनों बचे मैच जीत लेती है, तो बिना किसी गणित के सीधे टॉप-2 में जगह बना लेगी। हालांकि, दोनों मैच हारने की स्थिति में उनका प्लेऑफ पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। एक जीत भी उन्हें काफी हद तक सुरक्षित कर सकती है लेकिन नेट रन रेट पर नजर बनाए रखनी होगी।

गुजरात जायंट्स के लिए जीत जरूरी

गुजरात जायंट्स के भी 6 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट कमजोर है। उन्हें अपने बचे हुए दोनों मैच- दिल्ली और मुंबई के खिलाफ खेलने हैं, में कम से कम एक जीत दर्ज करनी ही होगी। दोनों मैच जीतने पर वे न सिर्फ क्वालिफाई कर सकती हैं, बल्कि सीधे फाइनल की दौड़ में भी आ सकती हैं। हार की स्थिति में उन्हें दूसरे टीमों के नतीजों और बड़े अंतर से जीत की दुआ करनी पड़ेगी।

मुंबई इंडियंस: चैंपियन दबाव में

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस पहली बार प्लेऑफ से बाहर होने के खतरे में हैं। लगातार तीन हार के बाद उनके पास 4 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट बाकी टीमों से बेहतर है। अगर मुंबई इंडियंस अपने दोनों मैच जीत लेती है तो उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी मजबूत हो जाएगी। एक भी बड़ी हार उनके पूरे समीकरण को बिगाड़ सकती है।

यूपी वॉरियर्स को चमत्कार की तलाश

यूपी वॉरियर्स 4 अंकों के साथ सबसे नीचे हैं और उनका नेट रन रेट सबसे खराब है। उन्हें अपने दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। एक हार भी उन्हें लगभग टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है। कुल मिलाकर, विमेंस प्रीमियर 2026 का आखिरी हफ्ता बेहद रोमांचक होने वाला है, जहां हर मैच प्लेऑफ की तस्वीर बदल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story