WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग में रविवार को कोई मैच क्यों नहीं है? अगला मुकाबला कब खेला जाएगा

WPL 2026 second leg venue
X

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रविवार को कोई मैच नहीं खेला जाएगा। 

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग में शनिवार को डबल हेडर खेला गया लेकिन रविवार को कोई मुकाबला नहीं है। ऐसा किसलिए हुआ, आइए जानते हैं।

WPL 2026 Schedule: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रविवार को कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा। ऐसा मिड सीजन ब्रेक के कारण होगा क्योंकि अब लीग दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट होगी। अब WPL 2026 का दूसरा लेग वडोदरा में खेला जाएगा। इससे पहले, तक नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम विमेंस प्रीमियर लीग की मेजबानी कर रहा था।

कुल 11 मैच पहले ही खेले जा चुके हैं, जिसमें बिना हारे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पांच टीमों के इस टूर्नामेंट में सबसे आगे है। 2024 की चैंपियन ने चार मैच में 8 अंक हासिल किए हैं। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस हैं। मुंबई के 5 मैच में 2 जीत और तीन हार के साथ 4 अंक हैं। तीसरे पायदान पर गुजरात जायंट्स हैं। गुजरात ने सीजन में अब तक खेले 4 में से 2 मैच जीते और इतने ही गंवाए हैं। गुजरात के खाते में 4 अंक हैं। यूपी वॉरियर्स चौथे और दिल्ली कैपिटल्स आखिरी स्थान पर है। दिल्ली ने एक ही मैच जीता है।

बता दें कि 19 जनवरी से विमेंस प्रीमियर लीग का एक्शन दोबारा शुरू होगा और मुकाबला वडोदरा में होगा। सोमवार को गुजरात जायंट्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 7.30 बजे से होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story