ind vs nz: हर्षित राणा के बाद गंभीर के एक और 'शागिर्द' की टीम इंडिया में एंट्री, पहली बार मिला मौका

ayush badoni washington sundar replacement india vs new zealand
X

गौतम गंभीर के खास खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री हुई है। 

India vs New Zealand ODI: वॉशिंगटन सुंदर चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए। उनके स्थान पर दिल्ली के बैटर आयुष बदोनी को टीम इंडिया में पहली बार मौका मिला है। गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर के तौर पर बदोनी के साथ काम कर चुके।

India vs New Zealand ODI: वॉशिंगटन सुंदर की चोट ने दिल्ली के युवा बल्लेबाज़ आयुष बदोनी के लिए टीम इंडिया का दरवाज़ा खोल दिया। 26 साल के बदोनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में चोटिल हुए सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया। वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के दौरान गेंदबाज़ी करते वक्त सुंदर को बाईं पसली में तकलीफ हुई थी, जो शुरुआती अनुमान से ज्यादा गंभीर निकली। अब सुंदर के स्कैन होंगे और रिपोर्ट के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।

सुंदर के बाहर होने के बाद चयनकर्ताओं को तुरंत रिप्लेसमेंट चुनना था। अजित अगरकर की अगुआई वाली सेलेक्शन कमेटी ने आयुष बदोनी पर भरोसा जताया। बदोनी न सिर्फ दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं,बल्कि रणजी ट्रॉफी में टीम की कप्तानी का अनुभव भी रखते। दिल्ली क्रिकेट से जुड़े अधिकारी भी मानते हैं कि बदोनी में हालात के मुताबिक खेल बदलने और आक्रामक रुख अपनाने की खास काबिलियत है।

सुंदर की जगह बदोनी को मिला मौका

अगर आंकड़ों की बात करें तो लिस्ट-ए क्रिकेट में बदोनी का रिकॉर्ड ठीक-ठाक है लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ शानदार फॉर्म की वजह से उन्हें टीम में मौका मिला हो। उन्होंने दिल्ली के लिए 27 लिस्ट-ए मैचों में 693 रन बनाए हैं,जिसमें 1 शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। औसत 36.47 का रहा है, वहीं गेंदबाज़ी में उनके नाम 18 विकेट भी हैं।

बदोनी पहली बार टीम इंडिया में आए

हालिया फॉर्म हालांकि कुछ खास नहीं रही। दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेले 7 मैचों में बदोनी सिर्फ 113 रन ही बना पाए। विजय हजारे ट्रॉफी में उनके स्कोर 1, 12 और 3* रहे जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी औसत 30 से कम रहा। रणजी ट्रॉफी 2025-26 में तीन मैचों में 218 रन बने,जिसमें सर्वोच्च स्कोर 72 रहा। साफ है कि चयन सिर्फ बल्लेबाज़ी के दम पर नहीं हुआ।

गंभीर ने बदोनी के खेल को तराशा है

इस चयन के पीछे एक बड़ा नाम है- गौतम गंभीर। भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर ने 2022 और 2023 आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के दौरान बदोनी के साथ करीब से काम किया था। बदोनी खुद पहले कह चुके हैं कि गंभीर ने उन्हें खुलकर खेलने की आज़ादी दी और लगातार मौके मिलने का भरोसा दिलाया। गंभीर जिन खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं, उन्हें पूरी तरह सपोर्ट करते हैं, इसका उदाहरण हैं हर्षित राणा। तमाम आलोचनाओं के बावजूद गंभीर ने हर्षित पर पूरा भरोसा बनाए रखा और उन्हें लगातार मौके दे रहे।

सुंदर की जगह टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो बल्लेबाज़ी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सके। बदोनी इस कसौटी पर फिट बैठते हैं। ऑलराउंड और यूटिलिटी खिलाड़ियों को तरजीह देने वाले गंभीर की सोच में बदोनी पूरी तरह फिट नजर आते हैं।

India’s updated squad for 2nd and 3rd ODIs: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आयुष बडोनी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story