ICC ODI Rankings: विराट कोहली ने फिर रचा इतिहास, पांच साल बाद बने नंबर-1 बल्लेबाज; रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

virat kohli: 37 की उम्र में भी विराट कोहली का जलवा, ICC ODI रैंकिंग में फिर नंबर-1
X

37 की उम्र में भी विराट कोहली का जलवा, ICC ODI रैंकिंग में फिर नंबर-1

ICC ODI Rankings: 37 साल की उम्र में विराट कोहली ने ICC ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 का ताज फिर हासिल किया। रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर खिसके।

ICC ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्लास और कंसिस्टेंसी की कोई उम्र नहीं होती। 37 वर्ष की आयु में कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 का ताज दोबारा हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि उन्होंने जुलाई 2021 के बाद पहली बार हासिल की है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी (8 चौके, 1 छक्का) की बदौलत भारत ने 301 रनों का लक्ष्य 4 विकेट से हासिल किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। कोहली को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ICC ODI Rankings 2026 : टॉप-10 बल्लेबाज


रैंकिंग में बड़ा उलटफेर

  • विराट कोहली- 785 पॉइंट्स (नंबर-1)
  • डेरिल मिशेल- 784 पॉइंट्स (करियर-बेस्ट दूसरा स्थान)
  • रोहित शर्मा- 775 पॉइंट्स (तीसरा स्थान, 2 पायदान नीचे)
  • टॉप-3 बल्लेबाजों के बीच सिर्फ 10 पॉइंट्स का अंतर है, जिससे आने वाले मैचों में रैंकिंग की जंग और रोमांचक होगी।

कोहली की हालिया ODI फॉर्म (पिछली 5 पारियां)

74*, 135, 102, 65*, 93- यह लय ही उन्हें फिर से शिखर तक ले गई।

अन्य बल्लेबाजों और गेंदबाजों को भी फायदा

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे तीन स्थान ऊपर चढ़कर 29वें नंबर पर पहुंचे।

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 5 स्थान की छलांग लगाकर 15वां स्थान हासिल किया।

न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन भारत के खिलाफ 4 विकेट लेकर 27 पायदान ऊपर चढ़े और अब 69वें स्थान पर हैं।

टेस्ट रैंकिंग: एशेज के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का उछाल

The Ashes 2025–26 के समापन के बाद:

  • ट्रैविस हेड- सीरीज में 629 रन, 7 पायदान की छलांग के साथ तीसरा स्थान
  • इंग्लैंड के जैकब बेथेल- आखिरी टेस्ट में पहला शतक, 25 स्थान की उछाल (52वां)
  • ऑस्ट्रेलिया के माइकल नेसर- 7 स्थान ऊपर (47वां)
  • ब्यू वेबस्टर- ऑलराउंड प्रदर्शन से बल्लेबाजी में 6 स्थान (58वां) और गेंदबाजी में 29 स्थान (80वां)

रिकॉर्ड्स और आगे की राह

कोहली ने अक्टूबर 2013 में पहली बार ODI रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान पाया था। अब तक वह कुल 825 दिन नंबर-1 रह चुके हैं। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड है। 37 की उम्र में भी उनकी निरंतरता भारत की 2027 वनडे वर्ल्ड कप की उम्मीदों को मजबूती देती है।

14 जनवरी 2026 का यह ICC अपडेट साफ संदेश देता है कि फॉर्म बदल सकती है, क्लास नहीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली इस नंबर-1 पोजिशन को कब तक बरकरार रख पाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story