IND vs SA: 'उपकप्तान पहले भी ड्रॉप हो चुके, डबल स्टैंडर्ड क्यों...' दिग्गज ने शुभमन की जगह सैमसन को मौका देने की बात कही

shubman gill vs sanju samson
X

शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को मौका देने की बातें हो रहीं। 

Shubman gill ind vs sa:मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल को आराम देकर संजू सैमसन को मौका देने की सलाह दी। कैफ ने अपने यू-ट्यूब वीडियो में कहा कि उपकप्तान भी पहले ड्रॉप हो चुके हैं,डबल स्टैंडर्ड नहीं होना चाहिए।

Shubman gill ind vs sa: भारतीय टीम में शुभमन गिल को लेकर बहस तेज हो गई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में गिल का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। इस बीच, पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने टीम मैनेजमेंट को साफ और कड़ा संदेश दिया है। कैफ का कहना है कि अगर टीम के हित में है,तो शुभमन गिल को आराम देकर संजू सैमसन को मौका देने में कोई बुराई नहीं। भले ही गिल इस वक्त टीम के उपकप्तान हों।

शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी ऐसे समय पर हुई,जब संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ा। सैमसन ने 2024 में ओपनर के तौर पर खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था और पांच टी20 पारियों में तीन शतक जड़े थे, जो आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं किया। इसके बावजूद उन्हें लगातार मौके नहीं मिले। दूसरी तरफ गिल को टीम मैनेजमेंट का पूरा समर्थन मिला लेकिन मौजूदा साउथ अफ्रीका सीरीज में वह दो बार सिर्फ तीन गेंदों के अंदर आउट हो गए।

गिल की जगह सैमसन को मौका दो: कैफ

मोहम्मद कैफ ने गिल के आउट होने के तरीकों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गिल आक्रामक खेलने की कोशिश में फंसते नजर आ रहे। कभी स्लिप में कैच,तो कभी आगे बढ़कर गलत शॉट। कैफ के मुताबिक, गिल ने हर तरह से कोशिश कर ली है लेकिन अब उन्हें ब्रेक देने का समय आ गया है।

'सैमसन को ज्यादा मौके नहीं मिले'

कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,"संजू सैमसन टॉप-क्लास खिलाड़ी हैं। उन्हें जितने मौके मिलने चाहिए थे, उतने नहीं मिले। डबल स्टैंडर्ड नहीं होना चाहिए। उपकप्तान भी पहले ड्रॉप हो चुके हैं। अगर टीम के फायदे के लिए गिल को आराम देकर किसी और को खिलाना है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा कि कुछ खिलाड़ियों को लगातार मौके मिलते हैं,जबकि कुछ को एक-दो मैच में ही बाहर कर दिया जाता। यही फर्क अब साफ दिख रहा। कैफ का मानना है कि अब दबाव इतना बढ़ चुका है कि टीम में बदलाव जरूरी हो गया।

कैफ ने गिल की खराब फॉर्म के पीछे जिम्मेदारियों का बोझ भी बताया। उन्होंने कहा कि एक साथ टेस्ट कप्तानी,वनडे कप्तानी और टी20 उपकप्तानी किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होती। उनका मानना है कि गिल को बहुत जल्दी बहुत ज्यादा जिम्मेदारी दे दी गई।

उन्होंने यह भी कहा कि गिल की पिछली गर्दन की चोट असल में चोट नहीं,बल्कि लगातार क्रिकेट और वर्कलोड का असर थी। कैफ के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी लगातार अपने पीक पर नहीं रह सकता। खासकर जब वह हर फॉर्मेट में बड़ी भूमिका निभा रहा हो।

अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट कैफ की इस सलाह को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या आने वाले मैचों में संजू सैमसन को एक और मौका मिलता है या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story