Vijay Hazare Trophy: 16 चौके-15 छक्के... वैभव सूर्यवंशी ने लिस्ट-ए क्रिकेट में रचा इतिहास; बने दुनिया के सबसे युवा शतकवीर

Vaibhav Suryavanshi  youngest List A centurion
X

Vaibhav Suryavanshi youngest List A centurion: वैभव सूर्यवंशी लिस्ट-ए क्रिकेट के सबसे युवा शतकवीर बने। 

“14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ 36 गेंद में शतक जड़कर लिस्ट-ए क्रिकेट के सबसे युवा शतकवीर का रिकॉर्ड बनाया। अपनी 84 गेंद की विस्फोटक पारी में उन्होंने 16 चौके और 15 छक्के लगाए और कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़े।”

Vaibhav Suryavanshi youngest List A centurion: 14 साल और 272 दिन की उम्र में, वैभव सूर्यवंशी पुरुषों की लिस्ट A क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यह कामयाबी 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन हासिल की। ​​दिसंबर 2024 में मध्य प्रदेश के खिलाफ डेब्यू करने के बाद यह उनका सिर्फ़ सातवां लिस्ट-ए मैच था।

बिहार के बैटर वैभव सूर्यवंशी ने रांची में प्लेट लीग के एक मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 36 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की, जो सीनियर क्रिकेट में उनकी पहली सेंचुरी थी, जो टी20 मैच में नहीं थी। उन्होंने मेंस लिस्ट-ए क्रिकेट में 59 गेंदों पर सबसे तेज़ 150 रन बनाए। आखिर में वह 84 गेंदों में 190 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे।

वैभव ने डिविलियर्स का सबसे तेज 150 रन का रिकॉर्ड तोड़ा


इस पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने 59 गेंद में अपने 150 रन पूरे किए और वो लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन पूरे करने वाले बैटर बन गए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व बैटर एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा है। डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 64 गेंद में 150 रन ठोके थे। इस लिस्ट में इंग्लैंड के जोस बटलर तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 65 बॉल में 150 रन पूरे किए थे।

वैभव सूर्यवंशी का जलवा: IPL, यूथ क्रिकेट और वर्ल्ड कप की दहलीज पर

सूर्यवंशी, जो जनवरी-फरवरी 2026 में जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले इंडिया के अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने वाले हैं, ने इस महीने की शुरुआत में यूएई में हुए T20 अंडर-19 एशिया कप में 95 गेंदों में 171 रन बनाए थे। उस पारी के दौरान, वह यूथ वनडे में अंबाती रायडू के भारत के सबसे लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड स्कोर- 2002 में टॉन्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन - से सिर्फ 6रन पीछे रह गए।

15 यूथ वनडे मैचों में, सूर्यवंशी का एवरेज 51.13 है, जिसमें दो सेंचुरी और तीन हाफ-सेंचुरी हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 158.79 का है।

पिछले महीने दोहा में, सूर्यवंशी ने पुरुषों के T20 में किसी भारतीय द्वारा बनाई गई जॉइंट-तीसरी सबसे तेज सेंचुरी बनाई थी, जब उन्होंने राइजिंग स्टार्स एशिया कप में यूएई के खिलाफ 42 गेंदों में 144 रन बनाए थे। उस दिन उन्होंने 32 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी, और इस तरह सभी मेंस T20 मैचों में छठी सबसे तेज़ सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।


उस टूर्नामेंट के तुरंत बाद, सूर्यवंशी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे। जब उन्होंने इस महीने की शुरुआत में कोलकाता में महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए।

सूर्यवंशी के लिए 2025 एक सफल साल रहा। 13 साल की उम्र में IPL ऑक्शन में सबसे कम उम्र में चुने जाने के बाद, वह राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ (38 गेंदों में 101 रन) IPL सेंचुरी बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे। सूर्यवंशी ने IPL 2025 में सात मैच खेले, जिसमें उन्होंने 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए।

IPL के बाद से, सूर्यवंशी ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के यूथ मैचों में सेंचुरी बनाई हैं; इंग्लैंड का टूर खास तौर पर फायदेमंद रहा क्योंकि उन्होंने 174 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए।

ऐसा लगता है कि सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी के पहले कुछ मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे, उसके बाद वह 15 जनवरी से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे जाने से पहले बेंगलुरु में इंडिया अंडर-19 टीम के कंडीशनिंग कैंप में शामिल होंगे।

मेंस लिस्ट-A क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने जहूर इलाही का रिकॉर्ड तोड़ा

मेंस लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने साल 2025 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज़ 14 साल 272 दिन की उम्र में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इससे पहले यह उपलब्धि जहूर इलाही के नाम थी, जिन्होंने 1986 में रेलवे के खिलाफ 15 साल 209 दिन की उम्र में सेंचुरी बनाई थी।

इस सूची में रियाज हसन (2018, बूस्ट रीजन के खिलाफ, 16 साल 9 दिन), उस्मान तारिक (2000, गुजरांवाला के खिलाफ, 16 साल 91 दिन), नासिर जमशेद (2006, कराची डॉल्फिन्स के खिलाफ, 16 साल 92 दिन), अंबाती रायुडू (2002, गोवा के खिलाफ, 16 साल 107 दिन) और बाबर आजम (2011, सियालकोट स्टैलियंस के खिलाफ, 16 साल 109 दिन) जैसे नाम शामिल हैं। वैभव सूर्यवंशी की यह पारी न सिर्फ उम्र के लिहाज़ से ऐतिहासिक है, बल्कि मेंस लिस्ट-A क्रिकेट में युवाओं के प्रदर्शन का नया मानक भी तय करती है।

लिस्ट-A में भारतीयों की fastest centuries की सूची

लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में हाल के वर्षों में कई ऐतिहासिक पारियां दर्ज हुई हैं। इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर नाम आता है साकिबुल गनी का, जिन्होंने बिहार की ओर से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज़ 32 गेंदों में शतक जड़कर नया भारतीय रिकॉर्ड कायम किया। इसी मुकाबले में बिहार के ही वैभव सूर्यवंशी ने भी 36 गेंदों में शतक लगाकर इस ऐतिहासिक सूची में अपना नाम दर्ज कराया।

इस लिस्ट में दूसरा स्थान साझा तौर पर ईशान किशन के नाम है, जिन्होंने झारखंड की तरफ से कर्नाटक के खिलाफ 33 गेंदों में शतक पूरा किया। इससे पहले अनमोलप्रीत सिंह ने 2024 में पंजाब के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी।

अनुभवी खिलाड़ियों की बात करें तो यूसुफ पठान ने 2010 में बड़ौदा की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंदों में शतक जड़कर लंबे समय तक भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम रखा था। इसके बाद उर्विल पटेल ने 2023 में गुजरात के लिए आंध्र प्रदेश के खिलाफ 41 गेंदों में शतक बनाया, जबकि अभिषेक शर्मा ने 2021 में पंजाब की तरफ से मध्य प्रदेश के खिलाफ 42 गेंदों में सेंचुरी लगाकर इस खास सूची में जगह बनाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story