Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी बिना टीम इंडिया के लिए खेले ही चमके, रोहित-विराट से आगे निकले; गूगल ने भी लगा दी मुहर

vaibhav suryavanshi most searched indian cricketer in 2025
X

वैभव सूर्यवंशी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। 

Most Searched Indian Cricketer In 2025:गूगल सर्च 2025 में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पहले स्थान पर हैं। आईपीएल 2025 में धमाकेदार डेब्यू और तेज़ शतकों ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया।

Most Searched Indian Cricketer In 2025: गूगल की 'ईयर इन सर्च 2025' रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला नाम सबसे है। भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए क्रिकेटर न तो विराट कोहली रहे और न ही रोहित शर्मा हैं, ये सम्मान हासिल किया है 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने, जिन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू के बाद से ही क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है।

साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए कई नई प्रतिभाओं का साल रहालेकिन वैभव सूर्यवंशी का उदय सबसे खास रहा। किशोर उम्र में कदम रखते ही यह युवा बल्लेबाज़ हर मैच के साथ चर्चा का केंद्र बन गया। घरेलू टूर्नामेंट में उनके तेज़तर्रार शतक और अनुभवी गेंदबाज़ों पर हावी होने की क्षमता ने क्रिकेट विशेषज्ञों को पहली बार आईपीएल में चौंकाया।

आईपीएल से शुरू हुआ वैभव का तूफान

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से तहलका मचा दिया। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज़ शतकों में एक शतक जड़कर सबका ध्यान खींचा। यही वह दौर था जब सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक, हर जगह सिर्फ वैभव की चर्चा होने लगी। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद अब यह सवाल नहीं कि वह भारतीय टीम में कब आएंगे, बल्कि यह कि कब तक इंतज़ार करना पड़ेगा। वैभव भारत की जूनियर टीमों में पहले ही चमक बिखेर चुके हैं, और इंडिया-A के लिए एशिया कप राइजिंग स्टार्स में यूएई के खिलाफ शतक जमाकर अपने चयन की दावेदारी मजबूत कर दी।

और कौन रहा टॉप सर्च में?

वैभव के बाद प्रियांश आर्या और अभिषेक शर्मा भी 2025 में भारत में सबसे ज्यादा खोजे गए क्रिकेटर की सूची में शामिल रहे। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से पहले ही राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। दूसरी ओर प्रियांश आर्या ने पंजाब किंग्स की ओर से IPL में धाकड़ शुरुआत की, हालांकि उन्हें अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

वैभव क्यों बने भारत की पहली पसंद?

वैभव उम्र में भले ही कम हों लेकिन उनके खेलने का अंदाज बिंदास है। कम उम्र होने के बावजूद उनमें बड़े गेंदबाजों पर हावी होने की क्षमता कूट-कूटकर भरी है। वो इस साल टी20 में तीन शतक ठोक चुके हैं। घरेलू के साथ ही इंडिया-ए और अंडर-19 टीमों के भी वो लगातार रन बना रहे हैं। ऐसे में वो दिन दूर नहीं, जब वैभव सीनियर टीम में नजर आ जाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story