IND U19 vs SCO U19: 9 चौके...7 छक्के, वैभव सूर्यवंशी ने ठोके 96 रन; अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले बजाई खतरे की घंटी

IND U19 vs SCO U19 ICC Mens Under-19 World Cup Warm-up Matches
X

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 विश्व कप 2026 से पहले वॉर्म अप मुकाबले में 96 रन ठोके हैं। 

IND U19 vs SCO U19: वैभव सूर्यवंशी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में 50 गेंदों पर 96 रन ठोके। पिछले एक महीने में यह उनका चौथा शतकनुमा प्रदर्शन है।

IND U19 vs SCO U19: अंडर-19 में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन चुके वैभव सूर्यवंशी का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस महीने होने वाले U-19 मेंस वर्ल्ड कप से पहले खेले गए वॉर्म-अप मुकाबले में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में 96 रन ठोक दिए। वह शतक से चूक गए लेकिन उनका अंदाज बता गया कि इस स्तर पर बल्लेबाजी उन्हें अब बेहद आसान लगने लगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 127 रनों की पारी खेलने के बाद सूर्यवंशी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ भी उसी लय को बरकरार रखा। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 7 लंबे छक्के जड़े। 96 के स्कोर पर वह विकेट के पीछे कैच होकर आउट हुए लेकिन तब तक भारत को तेज शुरुआत दे चुके थे।

वैभव ने 50 गेंद में 96 रन ठोके

सूर्यवंशी की यह आक्रामक शुरुआत ही भारत की सबसे बड़ी ताकत बनती जा रही। उनकी मौजूदगी में भारत जब भी पहले बल्लेबाजी करता है, 350 रन के पार जाने की क्षमता रखता है। खास बात यह है कि सूर्यवंशी की पावर सिर्फ यूथ लेवल तक सीमित नहीं है,बल्कि सीनियर क्रिकेटरों के बीच भी इसे खास माना जा रहा।

पिछले एक महीने में यह उनकी चौथी बड़ी पारी रही है। इनमें से तीन शतक भारत की U-19 टीम के लिए आए हैं जबकि एक शतक उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की ओर से खेलते हुए लगाया था। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह पूरे टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जा रहे। हर टीम की रणनीति यही होगी कि किसी तरह उन्हें जल्दी आउट किया जाए।

आयुष म्हात्रे की फॉर्म चिंता का विषय

भारत के लिए एक चिंता कप्तान आयुष म्हात्रे की फॉर्म को लेकर जरूर है। सीनियर लेवल पर अपनी जगह बना चुके म्हात्रे IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए ओपनिंग करते हैं लेकिन यूथ वनडे फॉर्मेट में वह अब तक सहज नहीं दिखे। एशिया कप में भी वह संघर्ष करते नजर आए थे और स्कॉटलैंड के खिलाफ यह मैच भी वह सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि मिडिल ऑर्डर में एरॉन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा जैसे बल्लेबाज टीम को संतुलन देते हैं, जबकि निचले क्रम में अभिज्ञान कुंडू और कनिष्क चौहान तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं।

भारत अपना अंडर-19 वर्ल्ड कप अभियान अमेरिका के खिलाफ शुरू करेगा। ग्रुप अपेक्षाकृत आसान है, जहां न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story