AUS vs ENG: ट्रेविस हेड ने बढ़ाया इंग्लैंड का हेडेक; एडिलेड में लगातार चौथा शतक ठोका, ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने की ओर

travis head century england vs australia ashes test
X

ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन रिकॉर्ड शतक ठोका। 

AUS vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ने तीसरे दिन शतक ठोका। इसके साथ ही उन्होंने डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हेड का ये एडिलेड ओवल में लगातार चौथा टेस्ट है।

AUS vs ENG Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड शतक लगाकर नाबाद लौटे। हेड को 99 रन पर जीवनदान मिला और इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने इस मैदान पर टेस्ट में लगातार चौथा टेस्ट शतक ठोका। इसके साथ ही उन्होंने डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले, हेड ने एडिलेड में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 और भारत के खिलाफ भी सेंचुरी जमाई है। हेड 142 रन पर नाबाद लौटे।

ओपनर के तौर पर खेलते हुए हेड ने सीरीज़ का दूसरा शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया को मैच में 356 रन की विशाल बढ़त दिला दी। अब यह लगभग तय है कि ऑस्ट्रेलिया वीकेंड तक एशेज 3-0 से अपने नाम कर लेगा।

हेड ने एडिलेड में ठोका लगातार चौथा शतक

हेड के लिए एडिलेड एक खास मैदान बन चुका है। उनके 11 टेस्ट शतकों में से चार इसी मैदान पर आए हैं और वो पिछली 6 पारियों में। इस पारी में किस्मत भी उनके साथ रही थी, 99 रन पर हैरी ब्रूक ने गली में उनका कैच छोड़ दिया। इसके बाद हेड ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 142 रन बनाए। वो 175 के करियर बेस्ट के स्कोर के करीब पहुंचते दिख रहे, जो उन्होंने एडिलेड में ही बनाया था। यह शतक ओपनर के तौर पर उनकी जगह पक्की करने की दिशा में भी बड़ा कदम माना जा रहा।

स्टोक्स-आर्चर की साझेदारी से इंग्लैंड ने वापसी की

इंग्लैंड की तरफ से सुबह का सत्र बेहतर रहा। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 9वें विकेट के लिए 106 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को ज्यादा बड़ा होने से रोका। स्टोक्स ने 159 गेंदों में अपना सबसे धीमा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया जबकि आर्चर ने 96 गेंदों में अपनी पहली टेस्ट फिफ्टी जड़ी।

दोनों ने मिलकर 1925 के बाद ऑस्ट्रेलिया में एशेज टेस्ट सीरीज में 9वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, मिचेल स्टार्क ने स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। यह वही गेंद थी, जिसने पर्थ की पहली पारी की याद दिला दी। इंग्लैंड की टीम 85 रन की ही बढ़त ले सकी।

ऑस्ट्रेलिया ने 356 रन की बढ़त हासिल की

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत लड़खड़ाई। जेक वेदरॉल्ड और फिर मार्नस लाबुशेन जल्दी आउट हुए। लेकिन इसके बाद हेड और उस्मान ख्वाजा ने 86 रन जोड़कर पारी को संभाल लिया। ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के जल्दी-जल्दी आउट होने से थोड़ी हलचल जरूर हुई लेकिन हेड और एलेक्स कैरी ने इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया। दोनों के बीच नाबाद 122 रन की साझेदारी हुई। कैरी ने पहली पारी के शतक के बाद इस पारी में अर्धशतक भी जड़ा।

इंग्लैंड के गेंदबाज हेड के सामने बेबस दिखे। विल जैक्स के आंकड़े 39 ओवर में 212 रन देकर 3 विकेट रहे जबकि स्टोक्स ने खुद गेंदबाजी नहीं की। दिन के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवर में 152 रन ठोक दिए और मैच पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया। अब इंग्लैंड के लिए वापसी की कोई राह नजर नहीं आ रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट से पहले आत्मविश्वास से लबरेज है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story