tnpl 2025: आईपीएल 2025 में एक भी मैच नहीं खेला, अब RCB के गेंदबाज ने बल्ले से दिखाया दम, 5 छक्के उड़ाकर ठोके 45 रन

Swapnil Singh TNPL 2025
X

Swapnil Singh TNPL 2025: स्वप्निल सिंह ने टीएनपीएल के एक मैच में 14 गेंद में 45 रन कूटे। 

tnpl 2025: RCB के खिलाड़ी स्वप्निल सिंह ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 14 गेंदों में 45 रन की धुआंधार पारी खेली और 2 विकेट भी लिए।

tnpl 2025: आईपीएल 2025 में RCB की खिताबी जीत के दौरान भले ही स्वप्निल सिंह को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला हो लेकिन उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में अपनी ताकत दिखा दी। बीते सोमवार को कोयंबटूर में खेले गए मुकाबले में उन्होंने Chepauk Super Gillies के लिए बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर दिया।

चेपॉक सुपर गिलीज की पारी के 17वें ओवर में स्वप्निल नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे। तब टीम का स्कोर 4 विकेट पर 154 रन था। 18वें ओवर में उन्होंने उदय कुमार की गेंदों पर 1 चौका और लगातार 3 छक्के जड़ दिए। कुल मिलाकर इस ओवर में 25 रन बने। आखिरी ओवर में युधीस्वरन के खिलाफ उन्होंने लगातार 2 छक्के मारे। हालांकि, वो अर्धशतक से चूक गए और 14 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

स्वप्निल से पहले सलामी बल्लेबाज आशिक ने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। कप्तान बाब अपराजित ने 29 गेंदों में 41 रन और विजय शंकर ने 24 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए। टीम ने कुल 212/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

गेंद से भी स्वप्निल ने किया कमाल

Nellai Royal Kings की शुरुआत लड़खड़ाई हुई और स्वप्निल ने छठे ओवर में 2 विकेट लेकर दबाव बना दिया। उन्होंने एनएस हरीश (7 गेंदों में 14 रन, स्टंप आउट) और अजितेश गुरुस्वामी (बोल्ड) को आउट किया। स्वप्निल ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।

अभिषेक तंवर भी शानदार रहे और उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। विरोधी टीम की ओर से कप्तान अरुण कार्तिक ने 42 गेंदों में 51 रन बनाए और अंत में मोहम्मद अदनान खान ने 27 गेंदों में 48 रन की पारी खेली, लेकिन टीम 171/9 पर ही सिमट गई और 41 रन से मुकाबला हार गई।

अंकतालिका में टॉप पर पहुंची टीम

इस जीत के साथ चेपॉक सुपर गिलीज (Chepauk Super Gillies) ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई। टीम का अगला मुकाबला 14 जून को Lyca Kovai Kings से होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story