Suryakumar yadav: सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी ही नहीं...जीता देश का दिल, पाकिस्तान को पानी पिलाने के बाद उठाया बड़ा कदम

सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को हराने के बाद बड़ा कदम उठाया।
Suryakumar yadav Donated match fees: टीम इंडिया को एशिया कप 2025 का खिताब दिलाने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा दिल दिखाया। उन्होंने ऐलान किया है कि पूरे टूर्नामेंट की मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को दान करेंगे।
एशिया कप फाइनल जीतने के बाद सूर्यकुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैंने तय किया है कि इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस मैं भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को दान करूंगा। आप हमेशा मेरी सोच और दुआओं में रहेंगे।'
सूर्यकुमार ने मैच फीस सेना को दान करने का ऐलान किया
इससे पहले भी सूर्यकुमार ने पाकिस्तान पर भारत की पहली जीत के बाद कहा था कि यह जीत भारतीय सेना और शहीदों के परिवारों को समर्पित है। उन्होंने कहा था कि उनकी बहादुरी खिलाड़ियों को प्रेरित करती है और टीम चाहती है कि मैदान पर अपने खेल से उनके चेहरे पर मुस्कान लाए।
भारतीय टीम ने पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाए
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले हुए और तीनों बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। लेकिन हर बार कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से परहेज किया। रविवार को खेले गए फाइनल में भी ऐसा ही हुआ।
बिना ट्रॉफी के टीम इंडिया ने मनाया जश्न
भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता लेकिन टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अध्यक्ष और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए। इस पर सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैंने कभी ऐसा नहीं देखा कि विजेता टीम को ट्रॉफी न मिले। असली ट्रॉफी तो मेरे 14 साथी खिलाड़ी हैं और वो हमेशा मेरी यादों में रहेंगे।'
सलमान आगा ने सूर्यकुमार पर सवाल उठाए
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम के रवैये को गलत बताया। उन्होंने कहा, 'सूर्यकुमार ने टूर्नामेंट की शुरुआत में प्रेस कॉन्फ्रेंस और रेफरी मीटिंग में मुझसे हाथ मिलाया था। लेकिन कैमरे के सामने ऐसा नहीं किया। शायद उन्हें ऐसा करने के निर्देश मिले होंगे।'
भारत ने एशिया कप जीतकर एक बार फिर पाकिस्तान पर दबदबा दिखाया। लेकिन इस जीत के साथ सेना को समर्पण और मैदान पर भारत-पाक खिलाड़ियों के बीच खिंचाव ने इस टूर्नामेंट को क्रिकेट से ज्यादा सुर्खियां दीं।
