ind vs pak: 'ये क्या पोपटवाड़ी टीम है...' सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान टीम को लाइव शो में किया ट्रोल

india vs pakistan asia cup 2025: सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान टीम के खेल के स्तर पर सवाल उठाए।
india vs pakistan, asia cup 2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी हार के बाद पूर्व कप्तान और दिग्गज कमेंटेटर सुनील गवास्कर ने बड़ा बयान दिया। गवास्कर ने पाकिस्तान टीम को ‘पोपटवाड़ी टीम’ कहते हुए उनके खेल स्तर पर सवाल उठाए। ‘पोपटवाड़ी’ शब्द आमतौर पर लोकल क्रिकेट में कमजोर टीमों के लिए इस्तेमाल किया जाता।
गावस्कर ने कहा कि उन्होंने अपने 50 साल के क्रिकेट करियर और कमेंट्री अनुभव में पाकिस्तान जैसी कमजोर टीम कभी नहीं देखी। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के पतन पर चिंता जताई और इसे उनकी अब तक की सबसे कमज़ोर टीम बताया।
पाकिस्तान की ये सबसे कमजोर टीम: गावस्कर
गावस्कर ने याद किया कि उन्होंने 1971 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया और तब पाकिस्तान के पास इमरान खान, जावेद मियांदाद, जहीर अब्बास और मुदस्सर नज़र जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। इसके बाद वसीम अकरम, वकार यूनुस, इंजमाम-उल-हक, सईद अनवर और शोएब अख्तर जैसे स्टार्स ने पाकिस्तान को दमदार बनाया। मगर आज 76 साल के गवास्कर को यह टीम देखकर यकीन नहीं होता कि यह वही पाकिस्तान है।
Sunny G: No chill edition 🤭🔥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 15, 2025
Agree with his take on Pakistan?
Watch the #DPWorldAsiaCup2025, from Sept 9-28, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #INDvPAK pic.twitter.com/oPblRNgJBk
गावस्कर ने कहा कि आज पहली बार लगा कि यह पाकिस्तान की टीम नहीं है। यह तो कोई पोपटवाड़ी टीम है।
भारत और पाकिस्तान के बीच एक समय मुकाबले कांटे की टक्कर वाले माने जाते थे। 1980 और 90 के दशक में पाकिस्तान अक्सर हावी रहता था। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। भारत ने पिछले 14 टी20 में पाकिस्तान को 11 बार हराया है। पाकिस्तान की भारत पर पिछली जीत 2022 एशिया कप में आई थी। वनडे में उनकी आखिरी जीत 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हुई थी। यानी पिछले 8 साल से पाकिस्तान भारत को हरा नहीं सका।
एशिया कप के सुपर-4 में अगले रविवार दोनों टीमों की भिड़ंत फिर होगी। हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए जीत की तस्वीर काफी हद तक साफ नज़र आ रही है।
