T20 World cup 2026: टी20 विश्व कप से पहले भारत करेगा दक्षिण अफ्रीका का दौरा, 5 मैच की टी20 सीरीज होगी

T20 World cup 2026: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीका की महिला टीम भारत के खिलाफ बड़ी परीक्षा देने जा रही है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने ऐलान किया है कि अप्रैल में भारत महिला टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टी20 की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका की आखिरी टी20 असाइनमेंट होगी।
सीरीज की शुरुआत 17 अप्रैल से होगी। पहले दो टी20 मुकाबले डरबन में खेले जाएंगे, जो 17 और 19 अप्रैल को होंगे। इसके बाद तीसरा और चौथा टी20 मैच जोहान्सबर्ग में 22 और 25 अप्रैल को खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 27 अप्रैल को बेनोनी में होगा।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ऑफ नेशनल टीम और हाई परफॉर्मेंस इनोक एनक्वे ने इस सीरीज को बेहद अहम बताया है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना प्रोटियाज महिला टीम के लिए सही समय पर सही चुनौती है। इससे टीम को अपने कॉम्बिनेशन परखने, रणनीतियों को बेहतर करने और दबाव में प्रदर्शन को सुधारने का मौका मिलेगा। उनके मुताबिक यह सीरीज टीम की वर्ल्ड कप तैयारी को धार देने में बड़ी भूमिका निभाएगी।
भारत के खिलाफ यह टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के बिजी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा होगी। इससे पहले फरवरी-मार्च में साउथ अफ्रीका महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद मार्च-अप्रैल में टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी और वहां से लौटकर भारत के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी।
वहीं भारतीय महिला टीम भी आने वाले महीनों में लगातार क्रिकेट खेलेगी। फरवरी-मार्च में भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेलेगा। इसके बाद टीम साउथ अफ्रीका पहुंचेगी और फिर मई में इंग्लैंड में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन इंग्लैंड में 12 जून से होगा। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को ग्रुप-1 में रखा गया है, जहां उनके साथ ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और 2 क्वालीफायर टीमें होंगी। साउथ अफ्रीका पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में उपविजेता रही है और 2025 वनडे वर्ल्ड कप में भी फाइनल तक पहुंची थी। वहीं भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 में रहा, जब टीम उपविजेता बनी थी। 2024 में भारत पहले राउंड से बाहर हो गया था।
