ओवल टेस्ट: शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड, कप्तान के रूप में टेस्ट सीरीज में रचा इतिहास

In the Oval Test, Shubman Gill broke the record of legendary Sunil Gavaskar.
X

ओवल टेस्ट में शुभमन गिल ने दिग्गज सुनील गावस्कर का कीर्तिमान ध्वस्त किया।

द ओवल टेस्ट में शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाए। जानें कितने रन और क्या बना रिकॉर्ड।

India vs England 5th Test: लंदन के द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दिग्गज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ते हुए एक टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। गिल ने इस सीरीज में 9 पारियों में 737 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल हैं, और उनका औसत 92.12 रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन रहा। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा

1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में सुनील गावस्कर ने 6 टेस्ट और 9 पारियों में 732 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था। उनका औसत 91.50 और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 205 था। गिल ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।


एक और रिकॉर्ड की ओर बढ़ते गिल

गिल अब गावस्कर के एक और रिकॉर्ड से केवल 38 रन दूर हैं। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट की द्विपक्षीय सीरीज में 774 रन बनाए थे, जो किसी भारतीय द्वारा द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। उस सीरीज में गावस्कर का औसत 154.80 रहा, जिसमें 4 शतक, 3 अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 220 शामिल था।

पांचवें टेस्ट के पहले दिन का हाल

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। पांचवें टेस्ट की पहली पारी में गिल 21 रन ही बना सक वो रन आउट हुए। भारत पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक 6 विकेट के नुक्सान पर 202 रन बना लिए थे। करुण नायर 52 रन पर नाबाद हैं। वॉशिंगटन सुंदर 19 रन पर नाबाद हैं।

भारत की प्लेइंग XI में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।

वहीं, इंग्लैंड की टीम में जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग शामिल हैं।

क्या गिल 774 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे

शुभमन गिल का यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है। क्या वह गावस्कर के 774 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे? यह देखना रोमांचक होगा। टेस्ट सीरीज का यह अंतिम मैच भारत के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे सीरीज में वापसी की कोशिश करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story