Asia cup final: '15 दिन पहले नकवी से...अब देशभक्ति का ड्रामा, एशिया कप ट्रॉफी नहीं लेने पर भारतीय टीम पर भड़के राउत

sanjay raut on asia cup trophy controversy
IND vs PAK Asia cup trophy row: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत राजनीतिक विवादों में घिर गई है। विपक्षी नेताओं ने टीम इंडिया पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। शिवसेना सांसद (उद्वव गुट) संजय राउत ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का मज़ाक उड़ाया और टूर्नामेंट से पहले और बाद में उनके आचरण में पाखंड होने का आरोप लगाया। राउत ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सूर्यकुमार एशिया कप से पहले एसीसी चेयरमैन और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से मिलते और उनके साथ तस्वीर खिंचवाते नज़र आ रहे।
राउत ने हिंदी में X पर पोस्ट किया, '15 दिन पहले एशिया कप की शुरुआत में उन्होंने (सूर्या) पाकिस्तान के मंत्री से हाथ मिलाया और तस्वीरें खिंचवाईं। अब वे देश को देशभक्ति का नाटक दिखा रहे। अगर राष्ट्रवाद सचमुच उनके खून में बहता है, तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर कदम ही नहीं रखना चाहिए था।'
सीरीज़ की शुरुआत में, 15 दिन पहले, पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ भी मिलाया ,फोटो खिंचवाया
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) September 29, 2025
अभी ये लोग देश को नौटंकी दिखा रहे है!
इतनी राष्ट्रभक्ती आपके खुन में थी तो पाकिस्तान के साथ मैदान में नही उतरना था,
उपर से नीचे तक ड्रामा ही ड्रामा ।
🇮🇳 की जनता मूर्ख 👎 है pic.twitter.com/6SOBhG7lPP
भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट ठीक नहीं: राउत
फाइनल से एक दिन पहले, राउत ने आतंकवाद और पिछले हमलों की यादों का हवाला देते हुए भारत के पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलने पर भी कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था, 'यह कोई बड़ा मैच नहीं है। भारत और पाकिस्तान का ऐसे माहौल में खेलना बहुत बुरा है। जब नागरिक पाकिस्तान से संबंध नहीं रखना चाहते, तो क्रिकेट क्यों खेलें? जब पैसा हावी हो जाता है, तो राष्ट्रवाद गायब हो जाता है। चाहे खून की नदियां बह जाएं, हम क्रिकेट खेलेंगे। लेकिन इस बार लोग टीवी पर मैच देखना भी नहीं चाहते।'
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: India to take on Pakistan in the final match of the Asia Cup 2025 today. Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "This is not the biggest match; it is very bad for India and Pakistan to play a match in such an environment... When it comes to terrorism,… pic.twitter.com/Mk5Bf8nSDw
— ANI (@ANI) September 28, 2025
आप ने भी टीम इंडिया पर उठाए सवाल
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने टीम पर दुष्प्रचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने मोहसिन नकवी के साथ यादव का वही वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सीरीज़ की शुरुआत में, उन्होंने पाकिस्तान के मंत्री से हाथ मिलाया और तस्वीरें खिंचवाईं। लेकिन जैसे ही भारत में मैच का विरोध हुआ, खिलाड़ियों को घर में दुष्प्रचार करने के लिए एक नई स्क्रिप्ट मिल गई।'
देखिए सीरीज़ की शुरुआत में, अभी 15 दिन पहले, पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ भी मिलाया , फोटो भी खिंचवाया
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 29, 2025
मगर भारत में मैच का विरोध हुआ तो खिलाड़ियों को नई स्क्रिप्ट दी ताकि देश में प्रोपेगंडा चला सकें https://t.co/2GmHAZFXqJ pic.twitter.com/xdUAYkJxKa
आलोचनाओं के बावजूद, टीम इंडिया ने दुबई में हुए फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। 13वें ओवर में 113/1 के स्कोर पर खेल रही पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई। कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान ने सिर्फ़ 33 रन पर 9 विकेट गंवा दिए। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने 5 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली और अपना 9वां एशिया कप खिताब पक्का कर लिया।
इस जीत का पूरे देश में जश्न मनाया गया, प्रशंसकों ने आतिशबाजी की और भारत भर के शहरों और कस्बों में नारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतीकात्मक रूप से इस जीत की तारीफ की थी और एक्स पर लिखा, 'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही है, भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को बधाई।'
