Asia cup final: '15 दिन पहले नकवी से...अब देशभक्ति का ड्रामा, एशिया कप ट्रॉफी नहीं लेने पर भारतीय टीम पर भड़के राउत

sanjay raut on asia cup trophy controversy
X

sanjay raut on asia cup trophy controversy

Asia cup final controversy: शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने टीम इंडिया के एशिया कप ट्रॉफी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले मोहसिन नकवी से हाथ मिला रहे थे, अब क्या हुआ।

IND vs PAK Asia cup trophy row: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत राजनीतिक विवादों में घिर गई है। विपक्षी नेताओं ने टीम इंडिया पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। शिवसेना सांसद (उद्वव गुट) संजय राउत ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का मज़ाक उड़ाया और टूर्नामेंट से पहले और बाद में उनके आचरण में पाखंड होने का आरोप लगाया। राउत ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सूर्यकुमार एशिया कप से पहले एसीसी चेयरमैन और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से मिलते और उनके साथ तस्वीर खिंचवाते नज़र आ रहे।

राउत ने हिंदी में X पर पोस्ट किया, '15 दिन पहले एशिया कप की शुरुआत में उन्होंने (सूर्या) पाकिस्तान के मंत्री से हाथ मिलाया और तस्वीरें खिंचवाईं। अब वे देश को देशभक्ति का नाटक दिखा रहे। अगर राष्ट्रवाद सचमुच उनके खून में बहता है, तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर कदम ही नहीं रखना चाहिए था।'

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट ठीक नहीं: राउत

फाइनल से एक दिन पहले, राउत ने आतंकवाद और पिछले हमलों की यादों का हवाला देते हुए भारत के पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलने पर भी कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था, 'यह कोई बड़ा मैच नहीं है। भारत और पाकिस्तान का ऐसे माहौल में खेलना बहुत बुरा है। जब नागरिक पाकिस्तान से संबंध नहीं रखना चाहते, तो क्रिकेट क्यों खेलें? जब पैसा हावी हो जाता है, तो राष्ट्रवाद गायब हो जाता है। चाहे खून की नदियां बह जाएं, हम क्रिकेट खेलेंगे। लेकिन इस बार लोग टीवी पर मैच देखना भी नहीं चाहते।'

आप ने भी टीम इंडिया पर उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने टीम पर दुष्प्रचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने मोहसिन नकवी के साथ यादव का वही वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सीरीज़ की शुरुआत में, उन्होंने पाकिस्तान के मंत्री से हाथ मिलाया और तस्वीरें खिंचवाईं। लेकिन जैसे ही भारत में मैच का विरोध हुआ, खिलाड़ियों को घर में दुष्प्रचार करने के लिए एक नई स्क्रिप्ट मिल गई।'

आलोचनाओं के बावजूद, टीम इंडिया ने दुबई में हुए फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। 13वें ओवर में 113/1 के स्कोर पर खेल रही पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई। कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान ने सिर्फ़ 33 रन पर 9 विकेट गंवा दिए। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने 5 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली और अपना 9वां एशिया कप खिताब पक्का कर लिया।

इस जीत का पूरे देश में जश्न मनाया गया, प्रशंसकों ने आतिशबाजी की और भारत भर के शहरों और कस्बों में नारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतीकात्मक रूप से इस जीत की तारीफ की थी और एक्स पर लिखा, 'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही है, भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को बधाई।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story