Rohit-virat: रोहित-विराट का 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का सपना होगा पूरा, पर गावस्कर का बताया काम करना होगा

सुनील गावस्कर ने रोहित-विराट के वनडे विश्व कप खेलने को लेकर सलाह दी है।
Rohit virat odi future: भारतीय क्रिकेट में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी ने रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया है। यह फैसला न सिर्फ नेतृत्व में बदलाव है, बल्कि आने वाले वक्त में टीम इंडिया की दिशा भी तय कर सकता।
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सेलेक्शन कमेटी के फैसले का समर्थन किया है और साफ कहा कि रोहित खुद भी इस फैसले से असहमत नहीं होंगे। गावस्कर के मुताबिक, 'अगर टीम को 2027 विश्व कप की तैयारी करनी है, तो अभी से एक युवा कप्तान को मौका देना जरूरी है।'
शुभमन को कप्तान बनाना सही: गावस्कर
गावस्कर ने कहा,'हमें नहीं पता कि रोहित शर्मा 2027 विश्व कप तक तैयार रहेंगे या नहीं। वह अब सिर्फ वनडे खेलते हैं और अगर एक साल में सिर्फ 5-7 मैच ही होंगे, तो उतनी प्रैक्टिस नहीं मिल पाएगी जो इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए चाहिए। इसलिए शुभमन गिल को तैयार करने का फैसला सही है।'
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह रोहित और विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर के अंत की शुरुआत है? दोनों अब केवल वनडे खेलते हैं, क्योंकि टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में जब भारत के शेड्यूल में ज्यादातर टेस्ट और टी20 मैच हैं, तो वनडे खेलने के मौके भी बेहद सीमित रह गए हैं।
'रोहित-विराट को एक काम करना होगा'
गावस्कर ने आगे चेताया,'अगर आप यह नहीं कह पा रहे कि आप अगले दो साल तक तैयार रहेंगे, तो और बुरी खबरों के लिए तैयार रहिए। अगर आपको वनडे खेलना है, तो विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में खेलना होगा, वरना चयनकर्ता आगे देखने लगेंगे।'
रोहित और कोहली अब अक्टूबर 19 से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। इसके बाद दिसंबर-जनवरी में अगली सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, इस बदलाव के साथ एक बात साफ है कि टीम इंडिया अब धीरे-धीरे नई पीढ़ी की ओर बढ़ रही, और इस सफर में रोहित-विराट की भूमिका कितनी लंबी चलेगी, यह आने वाला समय़ ही बताएगा।
