Vijay Hazare Trophy: रोहित-विराट का घरेलू क्रिकेट में भी धमाका; हिटमैन के 155 रन की पारी से मुंबई जीती, कोहली का शतक

virat kohli rohit sharma Vijay Hazare Trophy round 1 highlights
X

विराट कोहली-रोहित शर्मा दोनों ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक ठोका है। 

Vijay Hazare Trophy round 1 highlights: बीसीसीआई के निर्देश के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में अपने स्टेट की तरफ से उतरे। कोहली ने 131 और रोहित ने 155 रन की पारी खेली और दोनों की टीमें मुकाबला जीत भी गईं।

Vijay Hazare Trophy round 1 highlights: विराट कोहली और रोहित शर्मा की घरेलू वनडे क्रिकेट में भी वापसी धमाकेदार रही। विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरे दोनों दिग्गजों ने शतक जमाया और दोनों की ही टीम अपने मुकाबले जीतने में सफल रहीं। विराट कोहली ने 131 जबकि रोहित ने जयपुर में हुए मुकाबले में ओपनिंग करते हुए 155 रन ठोके।

कोहली ने 101 गेंद में 131 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के उड़ाए। मैच में दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हराया। इधर, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित ने महज 94 गेंद में 155 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 छक्के लगाए।

कोहली ने शतक ठोका

मुंबई ने सिक्किम के खिलाफ इस मुकाबले को बड़ी आसानी से 8 विकेट से जीत लिया। यह टूर्नामेंट रोहित और कोहली दोनों के लिए अहम है क्योंकि ये दोनों ही सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं और 2027 विश्व कप की रेस में बने रहने के लिए इन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।

दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हराया

बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। आंध्र प्रदेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 298 रन जोड़े थे। रिकी भुई ने 122 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 37.4 ओवर में 6 विकेट पर 300 रन बनाए। विराट कोहली के अलावा, नीतीश राणा ने 77 और प्रियांश आर्य ने 74 रन का योगदान दिया।

रोहित के शतक से मुंबई जीती

ग्रुप-सी के एक मुकाबले में मुंबई के खिलाफ सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 236 रन ही बनाए। इस टारगेट को मुंबई ने 8 विकेट पर ही हासिल कर लिया। ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने 38 और रोहित शर्मा ने 155 रन बनाए। दोनों ने 141 रनों की साझेदारी की। मुशीर खान 27 और सरफराज खान 8 रन पर नाबाद लौटे।

2010 में विजय हजारे ट्रॉफी में उतरे थे कोहली

विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछला मुकाबला 2010 में सर्विसेज के खिलाफ खेला था। वहीं, रोहित शर्मा 7 बरस बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे। उन्होंने पिछला मैच 2018 में खेला था। दोनों टी-20 क्रिकेट और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। बीसीसीआई ने भारत की ओर से खेलने वाले सभी क्रिकेटरों को ये निर्देश दिया है कि वो घरेलू क्रिकेट खेलें। इसके बाद ही रोहित और विराट दोनों विजय हजारे ट्रॉफी में उतरे हैं।

2024-25 के रणजी सीजन में भी रोहित और कोहली ने घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेला था। हालांकि, इंग्लैंड दौरे से पहले ही अचानक दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story