Video: शतक जड़ते ही पंत से सुनील गावस्कर की गुलाटी मारने की गुजारिश, शतकवीर ने दिया ये मजेदार जवाब!

Rishabh Pant Sunil Gavaskar celebration
X

शतक जड़ते ही पंत से सुनील गावस्कर ने की गुलाटी मारने की गुजारिश, देखें मजेदार वीडियो

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। पहली पारी में कलाबाज़ी मारकर जश्न मनाने के बाद, सुनील गावस्कर ने उनसे दोबारा ऐसा करने का इशारा किया, लेकिन पंत ने दिया मजेदार फुटबॉल स्टाइल जवाब।

Rishabh Pant Century: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर दोनों पारियों में शतक जमाया। पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन की शानदार पारी खेलकर पंत टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए।

पहली पारी के शतक के बाद पंत ने कलाबाज़ी मारकर अपने अंदाज़ में जश्न मनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब पंत ने दूसरी पारी में भी शतक ठोका तो स्टैंड में बैठे दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनसे वही कलाबाज़ी दोहराने का इशारा किया।

हालांकि इस बार पंत ने कुछ अलग किया। उन्होंने फुटबॉलर डेले एली का मशहूर 'आंखों के ऊपर हाथ' वाला सेलिब्रेशन किया। पंत ने मुस्कुराते हुए गावस्कर से वादा किया कि वह आगे सीरीज में कभी कलाबाज़ी जरूर करेंगे।

दूसरी पारी में पंत को बशीर ने 72वें ओवर में काउ कॉर्नर पर कैच करा कर आउट किया। आउट होने से पहले पंत ने कई जोखिम भरे लेकिन मनोरंजक शॉट खेले, जिनमें स्लॉग स्वीप, ट्रेडमार्क पैडल स्वीप और रिवर्स स्वीप शामिल थे।

एक मौके पर उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर मोटा बाहरी किनारा लिया जो स्लिप के ऊपर से निकल गया। बेन स्टोक्स ने एक अपील पर रिव्यू भी लिया क्योंकि उन्हें दो आवाजें सुनाई दीं, लेकिन टीवी अंपायर ने पंत के पक्ष में फैसला दिया क्योंकि गेंद पहले बल्ले से और फिर पैड से टकराई थी।

स्टंप माइक में पंत को खुद को डांटते भी सुना गया जब उन्होंने एक खराब शॉट खेला। इन सबके बीच पंत ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ विस्फोटक नहीं, बल्कि जिम्मेदार बल्लेबाज़ भी बन चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story