Video: शतक जड़ते ही पंत से सुनील गावस्कर की गुलाटी मारने की गुजारिश, शतकवीर ने दिया ये मजेदार जवाब!

शतक जड़ते ही पंत से सुनील गावस्कर ने की गुलाटी मारने की गुजारिश, देखें मजेदार वीडियो
Rishabh Pant Century: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर दोनों पारियों में शतक जमाया। पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन की शानदार पारी खेलकर पंत टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए।
पहली पारी के शतक के बाद पंत ने कलाबाज़ी मारकर अपने अंदाज़ में जश्न मनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब पंत ने दूसरी पारी में भी शतक ठोका तो स्टैंड में बैठे दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनसे वही कलाबाज़ी दोहराने का इशारा किया।
SUNIL GAVASKAR ASKING PANT TO CELEBRATE 🥹📷pic.twitter.com/ODbAhiBxpX
— Armita Jain 🇮🇳 (@armitaJain) June 23, 2025
हालांकि इस बार पंत ने कुछ अलग किया। उन्होंने फुटबॉलर डेले एली का मशहूर 'आंखों के ऊपर हाथ' वाला सेलिब्रेशन किया। पंत ने मुस्कुराते हुए गावस्कर से वादा किया कि वह आगे सीरीज में कभी कलाबाज़ी जरूर करेंगे।
Rishabh Pant hit the Dele Alli celebration after completing his century. 🥹❤️ pic.twitter.com/bnjIlcNzow
— Deeptesh Changder (@Deeptesh__) June 23, 2025
दूसरी पारी में पंत को बशीर ने 72वें ओवर में काउ कॉर्नर पर कैच करा कर आउट किया। आउट होने से पहले पंत ने कई जोखिम भरे लेकिन मनोरंजक शॉट खेले, जिनमें स्लॉग स्वीप, ट्रेडमार्क पैडल स्वीप और रिवर्स स्वीप शामिल थे।
एक मौके पर उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर मोटा बाहरी किनारा लिया जो स्लिप के ऊपर से निकल गया। बेन स्टोक्स ने एक अपील पर रिव्यू भी लिया क्योंकि उन्हें दो आवाजें सुनाई दीं, लेकिन टीवी अंपायर ने पंत के पक्ष में फैसला दिया क्योंकि गेंद पहले बल्ले से और फिर पैड से टकराई थी।
The reactions say it all 💯🔥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 23, 2025
Rishabh Pant becomes he first Indian wicketkeeper to score a century in both innings of a Test match.#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia | @RishabhPant17 pic.twitter.com/uS99fO5DYc
स्टंप माइक में पंत को खुद को डांटते भी सुना गया जब उन्होंने एक खराब शॉट खेला। इन सबके बीच पंत ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ विस्फोटक नहीं, बल्कि जिम्मेदार बल्लेबाज़ भी बन चुके हैं।