Palestine Flag Controversy: हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा, ऐसा करने वाला क्रिकेटर कौन? क्या है पूरा विवाद जानें

जम्मू-कश्मीर के स्थानीय टूर्नामेंट में एक क्रिकेटर ने अपने हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाया।
Palestine Flag on Helmet Controversy: जम्मू-कश्मीर में एक निजी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान फिलिस्तीन का झंडा दिखाए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्थानीय क्रिकेटर और टूर्नामेंट के आयोजक को पूछताछ के लिए तलब किया। यह मामला जम्मू में खेले गए एक मैच के दौरान सामने आया, जब एक बल्लेबाज के हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा नजर आया और कैमरे में कैद हो गया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार को जम्मू-कश्मीर चैंपियंस लीग के एक मुकाबले के दौरान हुई। यह मैच जेके11 किंग्स और जम्मू ट्रेलब्लेज़र्स के बीच खेला जा रहा था। बल्लेबाजी के दौरान जिस खिलाड़ी के हेलमेट पर फिलिस्तीनी झंडा दिखा, उसकी पहचान फुरकान भट के रूप में हुई। पुलिस ने फुरकान के साथ-साथ टूर्नामेंट के आयोजक को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: A cricket player and organiser of the tournament has been called for questioning by J&K Police regarding the use of the Palestine Flag on his helmet during a cricket match at a private tournament in Jammu.
— ANI (@ANI) January 1, 2026
Visuals from outside Domana Police Station in… pic.twitter.com/CdU9z8ZXnz
पुलिस का कहना है कि वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही कि झंडा किस परिस्थिति में और किस मकसद से लगाया गया था। साथ ही यह भी जांच की जा रही कि क्या इसके लिए किसी तरह की मंजूरी ली गई थी या नहीं। अधिकारियों के मुताबिक, टूर्नामेंट के नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं? इस एंगल से भी मामले की जांच की जा रही।
पुलिस ने साफ किया है कि यह टूर्नामेंट पूरी तरह से निजी तौर पर आयोजित किया गया था और इसका किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था से कोई संबंध नहीं। फिलहाल किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस का कहना है कि पहले सभी तथ्यों की पुष्टि की जा रही और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मामले की जांच जारी और हर पहलू को ध्यान में रखा जा रहा। जांच पूरी होने के बाद ही यह तय होगा कि इस मामले में कोई कानूनी कदम उठाया जाएगा या नहीं। गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2025 में उत्तर प्रदेश के देवरिया में ताजिया जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडे वाली टी-शर्ट पहनने के आरोप में 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, इसी महीने आगरा में भी मुहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था।
