IND vs PAK: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में भारत का करेगा बॉयकॉट, नुकसान से बचने का प्लान कर रहा तैयार

IND vs PAK T20 World cup 2026 boycott
X

पाकिस्तान टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर सकता। 

IND vs PAK T20 WC: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर सकता। PCB इसे सरकार का आदेश बताकर ICC कार्रवाई से बचना चाहता है।

IND vs PAK T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा होता दिख रहा। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज ग्रुप मैच का बहिष्कार करने पर गंभीरता से विचार कर रहा। यह मैच 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाना।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के सामने एक हाई-लेवल मीटिंग में रखा। इस कदम के पीछे पाकिस्तान की दलील है कि वह बांग्लादेश के समर्थन में एक प्रतीकात्मक कदम उठाना चाहता। हालांकि, पूरे टूर्नामेंट के बहिष्कार का फिलहाल कोई इरादा नहीं।

पीसीबी भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर सकता

सबसे अहम बात यह है कि पीसीबी इस बहिष्कार को ऐसे अंजाम देने की योजना बना रहा है, जिससे उसे आईसीसी या ब्रॉडकास्टर्स की तरफ से किसी तरह की सज़ा या आर्थिक जुर्माना न झेलना पड़े। रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड इस फैसले को पीसीबी का नहीं, बल्कि पाकिस्तान सरकार का निर्देश बताने की रणनीति पर काम कर रहा।

पीसीबी की सरकार के साथ हो चुकी बैठक

आईसीसी के नियमों के तहत अगर किसी बोर्ड पर राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप साबित होता है तो उस पर भारी जुर्माना या अन्य प्रतिबंध लग सकते हैं। लेकिन पीसीबी का मानना है कि अगर भारत से मैच न खेलने को राष्ट्रीय सुरक्षा और सरकारी आदेश से जोड़ा जाए, तो इसे फोर्स मेज्योर का मामला बताया जा सकता है। ऐसे में आईसीसी के लिए सीधी कार्रवाई करना मुश्किल हो जाएगा।

पाकिस्तान पूरा टूर्नामेंट नहीं छोड़ेगा

डॉन अख़बार के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, 'पूरा टूर्नामेंट छोड़ना प्राथमिकता नहीं है, लेकिन भारत के खिलाफ ग्रुप मैच को फॉरफिट करने का विकल्प गंभीरता से विचाराधीन है। पीसीबी के पास इसके लिए ठोस आधार मौजूद हैं, जिससे आईसीसी की कार्रवाई से बचा जा सकता है।'

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अगर पीसीबी कहता है कि वह सरकार के निर्देश पर भारत के खिलाफ नहीं खेल रहा, तो ICC किसी तरह का आर्थिक दंड नहीं लगा पाएगा। यह पूरा मामला ऐसे समय सामने आया है, जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं। पिछले साल दोनों देश युद्ध जैसे हालात तक पहुंच गए थे और दशकों की सबसे गंभीर सैन्य झड़प देखी गई थी।

भारत-पाकिस्तान मैच को क्रिकेट की दुनिया में सबसे कमाऊ मुकाबला माना जाता है। इस एक मैच से टूर्नामेंट की ब्रॉडकास्टिंग और स्पॉन्सरशिप का बड़ा हिस्सा जुड़ा होता है। ऐसे में इस मुकाबले का बहिष्कार ICC के लिए बड़ा झटका हो सकता है, लेकिन साथ ही पीसीबी के लिए भी यह फैसला आर्थिक तबाही का कारण बन सकता है।

हालांकि पाकिस्तान को भरोसा है कि वह नियमों के दायरे में रहकर यह कदम उठा सकता है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत-पाक मैच का बहिष्कार सिर्फ कागज़ी रणनीति से कहीं ज्यादा जटिल मामला है, जिसके दूरगामी असर पड़ सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story