WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग में फैंस की नो एंट्री, दर्शकों के बिना खेले जाएंगे कुछ मुकाबले, अचानक क्यों हुआ ऐसा?

विमेंस प्रीमियर लीग के कुछ मैच बिना दर्शकों के होंगे।
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के कुछ मुकाबले इस हफ्ते नवी मुंबई में बिना दर्शकों के खेले जाने की संभावना। वजह है 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई को साफ कर दिया है कि चुनाव वाले दिन क्रिकेट मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराना संभव नहीं होगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की इस सूचना के बाद 15 जनवरी को होने वाला मुकाबला बंद दरवाजों के पीछे खेला जा सकता है। हालांकि अभी यह पूरी तरह साफ नहीं है कि चुनाव से एक दिन पहले और एक दिन बाद यानी 14 और 16 जनवरी को होने वाले मैचों में भी दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी या नहीं।
बिना दर्शकों के होंगे WPL मैच
फिलहाल विमेंस प्रीमियर लीग की आधिकारिक ऑनलाइन टिकट वेबसाइट पर 14, 15 और 16 जनवरी के मुकाबलों के टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं। अगर यही स्थिति बनी रहती है, तो इन तीन मैचों पर असर पड़ सकता। संभावित रूप से 14 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स, 15 जनवरी को मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स और 16 जनवरी को गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला दर्शकों के बिना खेला जा सकता।
नगरनिगम चुनाव के कारण होगा ऐसा
WPL का पूरा शेड्यूल 29 नवंबर को जारी किया गया था जबकि नवी मुंबई नगर निगम चुनाव की तारीख 15 दिसंबर को घोषित हुई। माना जा रहा है कि चुनाव की तारीख तय होते ही WPL कमेटी को इस बारे में सूचित कर दिया गया था। हालांकि BCCI की ओर से अब तक दर्शकों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में अचानक यह फैसला फैंस के लिए चौंकाने वाला हो सकता है।
गौरतलब है कि WPL का ओपनिंग मुकाबला लगभग हाउसफुल रहा था जबकि वीकेंड पर हुए डबल हेडर मैचों में भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। ऐसे में अचानक स्टेडियम खाली रहने की खबर फैंस को निराश कर सकती है। हालांकि राहत की बात यह है कि 17 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले डबल हेडर मुकाबलों-मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसके बाद टूर्नामेंट वडोदरा शिफ्ट हो जाएगा,जहां बाकी सीजन खेला जाएगा।
