Vijay Hazare Trophy: खुद के दुश्मन बन गए पृथ्वी शॉ, MCA ने बताया- विजय हजारे ट्रॉफी में क्यों नहीं हुआ सेलेक्शन

MCA React on Prithvi Shaw
X
Prithvi Shaw
Vijay Hazare Trophy: मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया। उन्होंने एक्स पर अपनी भावुक प्रतिक्रिया जाहिर की थी।

Vijay Hazare Trophy: मुबंई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया। इसके बाद उन्होंने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी, जिसमें पृथ्वी की बातों से निराशा और हताशा झलक रही थी। टूर्नामेंट में सेलेक्शन नहीं होने से वह मायूस थे। वहीं, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने उनके गुस्से को खारिज कर खुद पृथ्वी शॉ को ही इस स्थिति का जिम्मेदार ठहराया है।

एमसीए की तरफ से कहा गया कि पृथ्वी शॉ ने बार-बार अनुशासनात्मक दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया। वह अपने ही दुश्मन हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उनकी फिटनेस से जुड़ी समस्याएं इतनी गंभीर थीं कि टीम को उन्हें मैदान पर छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गेंद उनके पास से गुजर जाएगी और वह मुश्किल से उस तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। बल्लेबाजी के दौरान भी उन्हें गेंद तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा। उनकी फिटनेस, अनुशासन और रवैये में कमी है और हम अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम नहीं बना सकते।

एमसीए अधिकारी ने पृथ्वी शॉ के पोस्ट के प्रभाव को खारिज कर दिया और कहा- चयनकर्ताओं के फैसले जनता की भावनाओं से प्रभावित नहीं होते हैं। उन्होंने कहा- शॉ को सहानुभूति हासिल करने पर नहीं, बल्कि अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है।

पृथ्वी शॉ के साथी और मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी शॉ को दो टूक सलाह दी थी कि उन्हें अपने काम की नैतिकता को सही करने की जरूरत है। अगर वह ऐसा करते हैं, तो उनके लिए बहुत बड़ी सीमा है। हम किसी की देखभाल नहीं कर सकते। आखिरी में यह प्लेयर की ही जिम्मेदारी है कि वह अपनी चीजें सुलझाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story