champions trophy: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में बवाल, स्टार खिलाड़ी गंभीर से नाराज, प्लेइंग-11 में नहीं रखने पर विवाद

Gautam gambhir rishabh pant rift
X
Gautam gambhir rishabh pant rift
champions trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में नया बवाल खड़ा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक स्टार खिलाड़ी प्लेइंग-11 में नहीं शामिल करने को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर से नाराज है।

champions trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम एक नए विवाद में घिर गई। खबरें हैं कि स्टार विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने से नाराज है, जिससे टीम में खींचतान की अटकलें तेज हो गईं हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक शीर्ष क्रिकेटर को लगता है कि बाहरी वजहों के कारण उन्हें फर्स्ट चॉइस प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया है। हालांकि रिपोर्ट में खिलाड़ी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन भारतीय टीम में इस समय दो ही विकेटकीपर केएल राहुल और ऋषभ पंत हैं और राहुल प्लेइंग-11 हिस्सा हैं तो फिर ये समझना मुश्किल नहीं कौन सा विकेटकीपर नाराज है।

केएल राहुल को पहले ही हेड कोच गौतम गंभीर भारत के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बैटर बता चुके हैं। ऐसे में ऋषभ पंत ही बचते हैं, जो इस वक्त वनडे टीम में जगह नहीं बना पा रहे। ईशान किशन, संजू सैमसन को तो चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में जगह ही नहीं मिली।

ईशान किशन की गैरहाजिरी पर भी काफी बातें हो रहीं क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई के दिशानिर्देशों को नजरअंदाज करते हुए घरेलू मैचों को छोड़ने का फैसला किया था। वहीं, संजू सैमसन, जो टी20 में भारत के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर माने जा रहे हैं भी सेलेक्शन प्रोसेस का शिकार ही बने हैं।

गंभीर की सेलेक्शन नीति सवालों के घेरे में
यह गौतम गंभीर के मुख्य कोच के रूप में पहला आईसीसी टूर्नामेंट है, और उनके फैसलों पर पहले ही बहस छिड़ गई। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 (4-1) और वनडे (3-0) में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद, टीम में आंतरिक असहमति चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर असर डाल सकती है। गंभीर ने सार्वजनिक रूप से केएल राहुल का समर्थन किया है लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि बाकी खिलाड़ियों को पूरे मौके नहीं दिए गए। सूत्रों के अनुसार, पर्सनल समीकरण और पिछले प्रदर्शन सेलेक्शन में अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिससे कुछ खिलाड़ियों में नाराजगी है।

भारत की विकेटकीपिंग पहेली
केएल राहुल का ओपनर से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में ट्रांसफॉर्मेशन शानदार रहा। उन्होंने वनडे में 1,438 रन 51.35 की औसत से बनाए हैं, जिससे वह मजबूत दावेदार बनते हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन गंभीर ने पुष्टि की है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज होंगे।

ऋषभ पंत टेस्ट में पहली पसंद के विकेटकीपर हैं लेकिन वनडे में वो अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे। सड़क दुर्घटना से उबरने के बाद उन्होंने केवल एक वनडे मैच (2024 में श्रीलंका के खिलाफ) खेला, जिसमें सिर्फ 6 रन बनाए। उनका टीम में चयन ये दिखाता है कि प्रबंधन अब भी उनमें संभावनाएं देखता है, लेकिन उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय नहीं है।

क्या टीम विवाद भारत के अभियान को प्रभावित करेगा?
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत का ध्यान अपने खिताबी लक्ष्य पर होना चाहिए लेकिन सेलेक्शन विवाद ने टीम के माहौल को कहीं न कहीं तनावपूर्ण बना दिया है। गौतम गंभीर पर अब नतीजा देने का भारी दबाव रहेगा। आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि यह विवाद महज एक अफवाह है या भारतीय टीम में गंभीर दरार की निशानी है।

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story