IND vs AUS: विराट कोहली को चोट पहुंचाने की तैयारी! 30 रन से ज्यादा बनाए तो..., ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का खुलासा

Mitchell marsh on virat kohli
X
Mitchell marsh on virat kohli
Mitchell Marsh on Virat Kohli: विराट कोहली भले ही रन न बना पा रहे हों लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका खौफ बरकरार है, इसलिए उन्हें परेशान करने की तैयारी ऑस्ट्रेलिया ने की है। मिचेल मार्श ने इसे लेकर खुलासा किया।

Mitchell Marsh on Virat Kohli: विराट कोहली का टेस्ट में हालिया फॉर्म बहुत अच्छा नहीं है। वो इस साल एक ही अर्धशतक बना पाए हैं। इसके बावजूद 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए कोहली ही ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा सिरदर्द हैं। कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खौफ में हैं। इसलिए उन्हें जल्दी आउट करने के लिए तैयारी हो रही और ऐसा करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर कोहली को कंधा मारने तक के लिए तैयार हैं।

फॉक्स स्पोर्ट्स के अनुसार मिचेल मार्श ने कहा, 'मुझे लगता है कि जब वह 30 रन पर पहुंच जाएंगे तो मैं उन्हें कंधा मार दूंगा। ताकि उन्हें मैच से ही बाहर कर दूं।' अब मार्श ने ये बात भले ही मजाक में कही हो लेकिन इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की नीयत का अंदाजा लग रहा है।

कोहली को रोकने के लिए कंधा मार देंगे: मार्श
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली ने 25 टेस्ट मैचों में 47.48 की औसत से 2000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 8 शतक लगाए हैं, जिनमें से 6 ऑस्ट्रेलिया में आए हैं।

मैं कोहली को स्लेज नहीं करूंगा: स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी कोहली पर टिप्पणी की और कहा कि उनका विराट कोहली को स्लेज करने का कोई प्लान नहीं है और वह चाहते हैं कि गेंद ही उनके लिए बोले। फॉक्स स्पोर्ट्स ने स्टार्क के हवाले से कहा, 'मुझे आईपीएल में कुछ सालों तक विराट के साथ खेलने का मौका मिला, इसलिए मैं उन्हें मैदान के बाहर भी थोड़ा-बहुत जान पाया और मैंने हमेशा उनके साथ होने वाली लड़ाइयों का लुत्फ उठाया है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह उनके जैसा है या मेरे बीच कोई दरार है। यह क्रिकेट और मुकाबले का लुत्फ उठाने के बारे में है। इसलिए वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे मैंने उकसाया हो या उकसाने की कोशिश की हो। आपको बस कोशिश करनी है और क्रिकेट को बोलने देना है।'

भारत 32 साल में पहली बार 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगा। पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों का दौरा किया था, तो वे 0-4 से हार गए थे। भारत उस सीरीज़ में सिडनी में रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर की बदौलत एक टेस्ट मैच ड्रा करने में सफल रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story