rr ceo video: राजस्थान रॉयल्स लगातार 5वां मैच हारी तो सीईओ का दिल बैठा, गम भुलाने के लिए ठेके पर पहुंचे! वीडियो वायरल

rr ceo Jake Lush McCrum liquor shop video
X
rr ceo Jake Lush McCrum liquor shop video
rr ceo Jake Lush McCrum video: आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद टीम के सीईओ जेक लश मैक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो शराब की दुकान के बाहर स्पॉट हुए।

rr ceo Jake Lush McCrum video: राजस्थान रॉयल्स की खराब फॉर्म IPL 2025 में थमने का नाम नहीं ले रही। गुरुवार रात टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह टीम की लगातार पांचवीं हार है, जो IPL इतिहास में उनका सबसे लंबा हार का सिलसिला है। इससे पहले, 2009 में ऐसा हुआ था।

आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें RR के CEO जेक लश मैक्रम बेंगलुरु की एक प्रीमियम शराब की दुकान Tonique की ओर जाते नजर आए। वीडियो में एक RCB फैन ने कहा, 'हार का दर्द शराब से मिटा रहे हैं RR CEO!” फैंस के बीच ये वीडियो खूब शेयर हो रहा।

मैच का हाल
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने 70 रन (42 गेंद) की पारी खेली और देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों में 50 रन जोड़े। दोनों ने मिलकर 95 रन की साझेदारी की।

जवाब में राजस्थान की शुरुआत तेज रही। यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 19 गेंदों में 49 रन ठोके जबकि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 12 गेंद में 16 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में 47 रन बनाए लेकिन मिडिल ओवर्स में हुए विकेटों के पतन ने RR की उम्मीदें तोड़ दीं। क्रुणाल पंड्या ने दो झटके दिए और जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लेकर मैच पलट दिया।

सुनील गावस्कर का बयान
मैच के बाद क्रिकेट दिग्गज सुनिल गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'राहुल द्रविड़ जैसे कोच के साथ भी इतनी बेसुध क्रिकेट चौंकाने वाली है… ये कुछ अलग ही किस्म की क्रिकेट है।

पॉइंट्स टेबल में हलचल
RCB ने इस जीत के साथ सीजन की अपनी छठी जीत दर्ज की और तीसरे स्थान पर पहुंच गई। अब उनकी अगली टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story