asia cup trophy row: खुद आकर एशिया कप ट्रॉफी ले जाओ, मोहसिन नकवी की नई शर्त, भारत को चुनौती

mohsin naqvi asia cup trophy controversy
X
एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी के लिए नई शर्त रखी। 
asia cup trophy row: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अब नया ड्रामा शुरू किया है। उन्होंने कहा है कि ट्रॉफी चाहिए तो सूर्यकुमार यादव खुद दुबई आकर लें।

asia cup trophy row: एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भी भारतीय टीम को अब तक ट्रॉफी नहीं मिल पाई है। वजह है भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच खड़ा हुआ नया विवाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने ट्रॉफी सौंपने के लिए अजीब शर्त रखी है।

नक़वी ने कहा कि अगर भारतीय टीम को एशिया कप की ट्रॉफी चाहिए, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव को खुद दुबई स्थित एसीसी दफ्तर आकर ट्रॉफी लेनी होगी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह बयान नक़वी ने मंगलवार को दुबई में हुई एसीसी की मीटिंग में दिया।

बैठक के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कई बार ट्रॉफी सौंपने की मांग की लेकिन नक़वी ने इसे खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कह दिया कि भारतीय कप्तान को ही आकर ट्रॉफी उठानी होगी।

मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी के लिए रखी नई शर्त

दरअसल, विवाद की शुरुआत रविवार को फाइनल के बाद हुई। भारत ने पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था। लेकिन भारतीय टीम ने मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए थे।

टीम इंडिया ने नकवी से ट्रॉफी लेने से किया था इनकार

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि टीम इंडिया ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकती जो उस देश का प्रतिनिधित्व करता है, जो भारत के खिलाफ युद्ध जैसी गतिविधियों में शामिल है। यही वजह रही कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और पूरी टीम ने मंच पर ट्रॉफी लेने से मना कर दिया।

सैकिया ने यह भी आरोप लगाया कि नक़वी सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के मेडल भी अपने साथ ले गए। उन्होंने इसे बेहद असंवेदनशील और खेल भावना के खिलाफ करार दिया। बीसीसीआई ने साफ किया है कि नवंबर में होने वाली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले पर विरोध दर्ज कराया जाएगा।

अब देखना होगा कि क्या एसीसी और आईसीसी इस ट्रॉफी विवाद का कोई हल निकालते हैं या भारत और पाकिस्तान के बीच यह तनातनी और बढ़ेगी। फिलहाल भारतीय क्रिकेट फैंस ट्रॉफी और मेडल्स की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story