ICC Award: मोहम्मद सिराज को नहीं मिला था एशिया कप में मौका, अब आईसीसी ने दिया बड़ा सम्मान

mohammed siraj potm award
X

mohammed siraj ने ओवल टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट झटके थे। 

mohammed Siraj icc potm: मोहम्मद सिराज को आईसीसी ने अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर सीरीज ड्रॉ कराई थी।

mohammed Siraj icc potm: मोहम्मद सिराज एशिया कप 2025 में नहीं खेल रहे लेकिन इसके बावजूद उन्हें आईसीसी ने बड़ा सम्मान दिया है। सिराज को अगस्त महीने के लिए मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। इस महीने में सिराज ने इकलौता टेस्ट खेला था।

सिराज के शानदार प्रदर्शन, जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में 21 की औसत से 9 विकेट लिए, ने भारत को न केवल मुश्किल परिस्थिति से टेस्ट जीतने में मदद की, बल्कि यह भी पक्का किया कि वो सीरीज 2-2 से बराबर रहे। इस तेज़ गेंदबाज़ को अंतिम टेस्ट में उनकी कोशिशों के लिए प्लेयर ऑफ द मैट भी चुना गया, जिसमें दूसरी पारी में 46 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेना भी शामिल था।

दाएं हाथ के इस गेंदबाज़ ने इस मासिक पुरस्कार के लिए न्यूज़ीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्स को पछाड़ा।

मोहम्मद सिराज ने कहा, 'आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना जाना मेरे लिए खास सम्मान की बात है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी यादगार सीरीज़ थी, और यह मेरे द्वारा अब तक खेले गए सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक थी। मुझे गर्व है कि मैं कुछ महत्वपूर्ण स्पेल खेल सका, खासकर निर्णायक क्षणों में। शीर्ष बल्लेबाज़ों के खिलाफ उनकी घरेलू कंडीशंस में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था लेकिन इससे मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी सामने आया।यह पुरस्कार मेरे साथियों और सहयोगी स्टाफ़ का भी उतना ही है जितना मेरा, क्योंकि उनके निरंतर प्रोत्साहन और विश्वास ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।'

यह तेज़ गेंदबाज़ इंग्लैंड के अंतिम टेस्ट के बाद आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में भी सफल रहा था क्योंकि उसने 5 टेस्ट में 32 की औसत से 23 विकेट लिए, जिसमें 2 बार पांच विकेट शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story