ind vs nz t20: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ीं, कप्तान हो सकता बाहर

Michael Bracewell doubtful for India T20Is after sustaining calf injury
X

न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले मुश्किलें बढ़तीं दिख रहीं। 

ind vs nz t20: माइकल ब्रेसवेल पिंडली की चोट के कारण भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते। न्यूजीलैंड के वनडे कप्तान ब्रेसवेल को तीसरे वनडे में चोट लगी थी। क्रिस्टियन क्लार्क को पहले तीन टी20 के लिए टीम में शामिल किया गया।

ind vs nz t20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही मल्टी-फॉर्मेट सीरीज का वनडे चरण खत्म हो चुका लेकिन टी20 मुकाबलों से पहले कीवी टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। न्यूजीलैंड के वनडे कप्तान और ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने पर अब संशय के बादल हैं। तीसरे और आखिरी वनडे के दौरान ब्रेसवेल को पिंडली में चोट लगी है, जिसके बाद उनका आगे खेलना तय नहीं माना जा रहा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पुष्टि की है कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान ब्रेसवेल को हल्की कैल्फ स्ट्रेन हुई। इसी मैच में ब्रेसवेल ने टीम की कप्तानी की थी और उनकी अगुआई में न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की थी।

वनडे कप्तान ब्रेसवेल की चोट से बढ़ी चिंता

न्यूजीलैंड बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ब्रेसवेल की चोट पर लगातार नजर रखी जा रही। आने वाले कुछ दिनों में उनका इलाज और मॉनिटरिंग की जाएगी, जिसके बाद ही यह तय होगा कि वह टी20 सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं। राहत की बात यह है कि चोट के बावजूद ब्रेसवेल टीम के साथ नागपुर पहुंच गए हैं, जहां सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है।

ब्रेसवेल का संभावित बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने हाल के महीनों में सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है-चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी। इस बीच, न्यूजीलैंड ने एहतियातन अपने स्क्वॉड में 24 साल के तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क को शामिल कर लिया है। क्लार्क को भारत के खिलाफ होने वाले पहले तीन टी20 मैचों के लिए टीम में रखा गया है। उन्होंने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में कुल सात विकेट झटके थे।

ब्रेसवेल की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने सीरीज जीती

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने क्लार्क को शामिल किए जाने पर कहा कि टीम इस वक्त कई खिलाड़ियों की आवाजाही से गुजर रही है। कुछ खिलाड़ी चोट से लौट रहे हैं, कुछ फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जुड़ रहे हैं और कुछ वनडे सीरीज के बाद सीधे टीम में शामिल हुए हैं। ऐसे में शुरुआती तीन टी20 मैचों के लिए तेज गेंदबाजी विकल्पों को मजबूत रखना जरूरी है।

वॉल्टर ने यह भी कहा कि भारत का पहला दौरा कर रहे क्लार्क के लिए यह शानदार मौका है कि वह टीम के साथ और समय बिताएं और खुद को साबित करें। अब सभी की नजरें ब्रेसवेल की फिटनेस रिपोर्ट पर टिकी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story