Video: भावुक हुईं काव्या मारन, सनराइजर्स ईस्टर्न केप चौथी बार लगातार SA20 फाइनल में

SA20 Final: SA20 लीग के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एक बार फिर अपनी दबदबे वाली क्रिकेट का नमूना पेश किया। क्वालिफायर-2 में पार्ल रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर टीम ने लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ ही टीम की मालकिन काव्या मारन की खुशी भी छलक पड़ी, जिसका एक भावुक पल कैमरे में कैद हो गया।
मैच खत्म होते ही स्टैंड्स में मौजूद काव्या मारन खुशी से उछल पड़ीं। इसके बाद उन्होंने अपने पिता और सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन को गले लगाया। यह सीन SA20 की ब्रॉडकास्ट टीम ने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और फैन्स ने काव्या की इस सच्ची और भावुक प्रतिक्रिया को खूब सराहा।
𝐏𝐎𝐕 😍
— Betway SA20 (@SA20_League) January 23, 2026
You've just watched your team make their fourth successive #BetwaySA20Final#SECvPR #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/W74gGuJqB8
मैच की बात करें तो सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने क्वालिफायर-2 को एकतरफा बना दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने महज 11.4 ओवर में 117 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। 3 विकेट खोकर हासिल की गई इस जीत ने साफ दिखा दिया कि नॉकआउट मुकाबलों में सनराइजर्स कितनी खतरनाक टीम है।
ईस्टर्न केप का शानदार प्रदर्शन
SA20 का यह चौथा सीजन है और हैरानी की बात यह है कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप हर सीजन फाइनल में पहुंची है। लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी और तब से यह फ्रेंचाइजी या तो खिताब जीत रही है या उपविजेता बन रही है। पहले सीजन में टीम ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी जीती। दूसरे सीजन में डरबन सुपर जायंट्स को मात देकर खिताब बरकरार रखा। तीसरे सीजन में टीम फाइनल तो पहुंची, लेकिन खिताब से चूक गई और रनर-अप रही।
25 जनवरी को SA20 फाइनल
अब 2025-26 SA20 का फाइनल 25 जनवरी को खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप का सामना एक बार फिर प्रिटोरिया कैपिटल्स से होगा। यह मुकाबला केप टाउन में खेला जाएगा और भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे शुरू होगा। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने क्वालिफायर-1 जीतकर सीधे फाइनल में जगह बनाई थी जबकि सनराइजर्स ने क्वालिफायर-2 में दमदार जीत के साथ फाइनल टिकट कटाया। लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचकर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 में अपनी बादशाहत को और मजबूत कर दिया।
