T20 World cup: टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से हुई थी छुट्टी, अब हार्दिक के साथी ने 32 गेंद में 73 रन ठोक दिया जवाब

Jitesh sharma fifty vijay hazare trophy
X

जितेश शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी पारी खेली है। 

T20 World cup 2026:टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम से बाहर होने के बाद जितेश शर्मा का दमदार जवाब। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ 32 गेंद में 73 रन की तूफानी पारी खेली।

T20 World cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बल्ले से जोरदार जवाब दिया। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के अहम मुकाबले में जितेश ने बड़ौदा की ओर से खेलते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों में 73 रन की तूफानी पारी खेली। यह मैच बड़ौदा के लिए करो या मरो जैसा था और जितेश की इस पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जितेश 30वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे, ठीक उसके बाद जब हार्दिक पंड्या ने 31 गेंदों में 75 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। एक छोर पर प्रियांशु मोलिया टिककर खेल रहे थे जबकि जितेश ने दूसरे छोर से आक्रामक अंदाज अपनाया। 35वें ओवर में उन्होंने तरणप्रीत सिंह की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जड़ा। इसके बाद विषु कश्यप और हरतेजस्सवी कपूर को भी नहीं बख्शा।

जितेश ने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी में 4 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। 39वें ओवर में कपूर ने उन्हें आउट किया लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे। जितेश के आउट होने के समय बड़ौदा का स्कोर 38.3 ओवर में 319/6 था। इसके बाद मोलिया और निनाद राठवा ने सातवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े। मोलिया ने 106 गेंदों में 103 रन की शानदार पारी खेली जबकि राठवा ने 38 रन बनाए। हालांकि अंत में बड़ौदा ने 18 रन के भीतर चार विकेट गंवाए और टीम 49.1 ओवर में 391 रन पर सिमट गई।

जितेश के लिए यह पारी खास इसलिए भी रही क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी में संघर्ष कर रहे थे। इससे पहले उनके स्कोर 2, 0,9 और 8 रहे थे।

जितेश को टीम से बाहर किए जाने की वजह चयनकर्ताओं का संतुलन फैसला रहा। शुभमन गिल के खराब फॉर्म के चलते बदलाव हुए और ईशान किशन की दमदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में जगह मिली। संजू सैमसन के ओपन करने की भूमिका में आने से जितेश की जगह रिंकू सिंह को मौका दिया गया। हालांकि इस पारी के साथ जितेश शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह अभी भी टी20 क्रिकेट में दम रखते हैं और एक मौका मिलने पर मैच का रुख पलट सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story