IPL 2022: आरसीबी का सामना करेंगे पंजाब के किंग्स, जानें कब और कहां देखें मैच
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज 1 ही मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में आज आरसीबी और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच भिड़ंत होगी।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज 1 ही मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में आज आरसीबी और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच भिड़ंत होगी। बता दें कि, दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में ज्यादा अच्छी लय में नजर नहीं आई। ऐसे में प्लेऑफ में शामिल होने के लिए दोनों टीमों में कड़ी टक्कर भी देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि, इस सीजन की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात ने प्लेऑफ में एंटी मार दी है। जबकि अभी 3 टीमों का आना बाकी है।
It's ROUND 2️⃣ against the Punjab Kings and we're all set to fight it out. ⚔️ 💪🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 13, 2022
Tune into @StarSportsIndia from 7:30 PM onwards and catch all the exciting action LIVE from the Brabourne Stadium. 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #RCBvPBKS pic.twitter.com/xHdSnyPU4i
1. कब होगा आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच?
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाला मैच आज यानी 13 मई को खेला जाएगा।
2. किस स्टेडियम पर होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर?
Brabourne Stadium पर होगी आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत।
3. कितने बजे शुरू होगा आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच?
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
4. आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड
आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहरेनडोर्फ, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया और सिद्धार्थ कौल।
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, बलतेज ढांढा, अंश पटेल, नाथन एलिस, संदीप शर्मा, हरप्रीत बरार, राज बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चटर्जी, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, भानुका राजपक्षे और बेनी होवेल।