IND Tour of Bangladesh: टीम इंडिया 2026 में वनडे-टी20 सीरीज खेलने बांग्लादेश जाएगी, हुआ शेड्यूल का ऐलान

ind tour of bangladesh: भारतीय टीम 2026 में बांग्लादेश का दौरा करेगी।
india tour of bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि भारत का बांग्लादेश दौरा अब सितंबर 2026 में होगा। यह जानकारी क्रिकबज के हवाले से सामने आई है। दरअसल, भारत को 2025 में बांग्लादेश का दौरा करना था लेकिन दोनों देशों के बीच रिश्तों में आई तल्खी के चलते यह सीरीज एक साल से ज्यादा समय पहले रद्द कर दी गई थी। अब हालात सामान्य होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को दोबारा शेड्यूल कर दिया।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने आगामी होम सीजन का पूरा कार्यक्रम जारी किया है, जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी बांग्लादेश का दौरा करेंगे।
सितंबर 2026 में भारत-बांग्लादेश सीरीज
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम 28 अगस्त 2026 को बांग्लादेश पहुंचेगी। दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे 1 सितंबर, दूसरा वनडे 3 सितंबर और तीसरा वनडे 6 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी। पहला टी20 मैच 9 सितंबर, दूसरा 12 सितंबर और 13 सितंबर को होगा।
BCB ने अपने बयान में कहा,'यह तय कार्यक्रम बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भरा एक शानदार सीजन सुनिश्चित करता है। देशभर के फैंस को घर पर ही टॉप लेवल क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा। मैचों के वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी।'
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होगी शुरुआत
बांग्लादेश अपने होम सीजन की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। दोनों टीमों के बीच 12 से 16 मार्च तक तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके बाद अप्रैल-मई के बीच न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश दौरे पर आएगी,जहां तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान की टीम एक बार फिर बांग्लादेश लौटेगी,इस बार टेस्ट सीरीज के लिए। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 8 से 12 मई के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट 16 से 20 मई के बीच होगा।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का भी दौरा
ऑस्ट्रेलिया की टीम भी बांग्लादेश का दौरा करेगी। जून में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे (5 जून से) और तीन टी20 मैच (15 से 20 जून के बीच) खेले जाएंगे। भारत के दौरे के बाद बांग्लादेश वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। पहला टेस्ट 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक खेला जाएगा जबकि 5 से 9 नवंबर तक दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इस तरह बांग्लादेश का 2026 का होम सीजन क्रिकेट से पूरी तरह भरा रहेगा।
