भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत: BCCI ने खोली तिजोरी, बेटियों को दिया 51 करोड़ रुपए का इनाम

Indian Womens Team Created History: BCCI Opened the Coffers, Awarded ₹51 Crore to Daughters
X

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, BCCI ने बरसाए 51 करोड़ रुपए,

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप जीता। BCCI ने खिलाड़ियों को 51 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की। जानिए मैच की पूरी कहानी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार, 2 नवंबर को इतिहास रच दिया। मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

पूरे देश में इस ऐतिहासिक जीत का जश्न छाया हुआ है। पूरा देश खुशी से झूम रहा है। आमजन से लेकर खास तक बेटियों को शानदार जीत के लिए बधाई दे रहा है।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम इंडिया की बेटियों को सलाम करते हुए खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की।



उन्होंने कहा, “यह भारतीय महिला क्रिकेट का स्वर्णिम पल है। बेटियों ने मेहनत, जज़्बे और टीम स्पिरिट से देश का सिर गर्व से ऊँचा किया है।”

आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने इस जीत की तुलना 1983 की पुरुष टीम की विश्व कप विजय से करते हुए कहा, “आज महिला क्रिकेट ने वही कर दिखाया जो 1983 में कपिल देव की टीम ने किया था। यह जीत आने वाली पीढ़ियों की बेटियों को प्रेरणा देगी।”

मैच का रोमांच

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 298 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शेफाली वर्मा ने 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए और 5 विकेट भी झटके। दोनों खिलाड़ी ने भारतीय टीम की जीत की नींव रखी। स्मृति मंधाना ने 45 रन का योगदान दिया और शेफाली के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दी।


जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर ऑल आउट हो गई। लौरा वोल्वार्ड्ट ने शतक (101 रन) ठोका। अमनजोत ने लौरा का शानदार कैच लपककर भारत की जीत पक्की कर दी। दीप्ति और शेफाली की शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के चलते भारत पहली बार विश्व चैंपियन बन गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story