IND-W vs SL-W: भारत की सीरीज जीतने पर नजर, क्या श्रीलंका कर पाएगा पलटवार?

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 में शुक्रवार को टक्कर होगी।
India Women vs Sri lanka Women: 2 मैच, दो बड़ी जीत और पूरी तरह हावी भारतीय टीम। भारत ने महिला टी20 सीरीज में अब तक श्रीलंका को हर डिपार्टमेंट में पीछे छोड़ा है। पहले दोनों मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजों ने विकेटों का अंबार लगाया और फिर बल्लेबाजों ने आसान लक्ष्य को बिना दबाव के हासिल किया। पहले मैच में फील्डिंग में कुछ चूक जरूर दिखी लेकिन दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने उस कमी को भी दूर कर लिया।
श्रीलंका के लिए यह दौरा अब तक बेहद कठिन रहा। उनके बल्लेबाजों ने शुरुआत तो की लेकिन इरादों की कमी साफ नजर आई। नतीजा यह रहा कि दोनों मैचों में टीम 130 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी। गेंदबाजी में भी श्रीलंका को खास मदद नहीं मिली, ऊपर से ओस ने हालात और मुश्किल कर दिए। युवा खिलाड़ियों के साथ उतरी यह टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले नए चेहरों पर खुद को साबित करने का दबाव साफ दिख रहा।
Vizag ✈️ Trivandrum
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 25, 2025
Travel diaries, ft. #TeamIndia 🙌#INDvSL | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5CltmEyDHr
भारत की ओर से नए नाम तेजी से असर छोड़ रहे। दूसरे टी20 में वैष्णवी शर्मा ने चार ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब तीसरे मैच में एक और युवा खिलाड़ी जी कमलिनी को डेब्यू का मौका मिल सकता।
महिला टीम पहली बार तिरुवनंतपुरम में खेलेगी
अब सीरीज का तीसरा मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। यह भारत का इस मैदान पर किसी भी फॉर्मेट में पहला मैच होगा। हालांकि, मौजूदा फॉर्म और आत्मविश्वास को देखते हुए टीम इंडिया यहां जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में निर्णायक बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी।
जेमिमा पर रहेगी नजर
जेमिमा रोड्रिग्स शानदार लय में हैं। पहले टी20 में 44 गेंदों पर 69 रन की पारी खेलकर उन्होंने आसान लक्ष्य को क्लास के साथ हासिल किया। दूसरे मैच में भी उन्होंने 15 गेंदों में 26 रन बनाकर रन गति बनाए रखी। श्रीलंका के लिए अनुभवी बल्लेबाज हसिनी परेरा चिंता का विषय बनी हुई हैं। 78 टी20 पारियों में अब तक उनका सर्वोच्च स्कोर 46 रन है और इस सीरीज में भी वह स्पिन के सामने जूझती नजर आई हैं।
दीप्ति शर्मा दूसरे टी20 में हल्के बुखार के कारण नहीं खेल सकीं थीं लेकिन फिट होने पर तीसरे मैच में उनकी वापसी तय मानी जा रही।
पिच और मौसम कैसा रहेगा?
ग्रीनफील्ड स्टेडियम पर यह पहला महिला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। यहां अब तक खेले गए मेंस टी20 में शुरुआत में बल्लेबाजी मुश्किल रही है, हालांकि हालिया मैच में बड़ा स्कोर भी बना है। शुक्रवार शाम मौसम में बादल रह सकते हैं, बारिश की संभावना बेहद कम है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत:1 स्मृति मंधाना, 2 शैफाली वर्मा, 3 जेमिमा रोड्रिग्स, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 ऋचा घोष (विकेट कीपर), 6 स्नेह राणा/दीप्ति शर्मा, 7 अमनजोत कौर 8 अरुंधति रेड्डी, 9 क्रांति गौड़, 10 वैष्णवी शर्मा, 11 एन श्री चरणी।
श्रीलंका: 1 चमारी अथापट्टू (कप्तान), 2 विशमी गुणरत्ने, 3 हसिनी परेरा, 4 हर्षिता समरविक्रमा, 5 निलक्षिका सिल्वा, 6 कौशिनी नुथ्यांगना (विकेट कीपर), 7 कविशा दिलहारी, 8 मल्की मदारा, 9 इनोका राणावीरा, 10 काव्या कविंदी, 11 शशिनी गिम्हानी।
