IND vs SA: अहमदाबाद में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी बाजी, 13 सीरीज से अजेय रहने का रिकॉर्ड रहेगा बरकरार?

india vs south africa 5th t20i preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 अहमदाबाद में खेला जाएगा।
India vs South Africa 5th t20i preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पिछली 13 टी20 सीरीज से हारा नहीं है। पिछली बार साउथ अफ्रीका ने ही 2023-24 में भारत के खिलाफ 3 मैच की सीरीज ड्रॉ कराई थी। इसके बाद से भारत 7 द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीता है। ऐसे में ये देखना होगा कि अहमदाबाद में ये रिकॉर्ड बरकरार रहता है या नहीं।
टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने वनडे में भी भारत को निर्णायक मुकाबले तक खींच लिया था लेकिन टी20 सीरीज में अब कहानी अलग है। लखनऊ में कोहरे की वजह से मैच रद्द हुआ, जिससे दक्षिण अफ्रीका की सीरीज जीतने की उम्मीद खत्म हो गई। भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली फिर भी आखिरी टी20 दोनों टीमों के लिए अहम है।
टी20 विश्व कप के लिए भारत का कॉम्बिनेशन तय?
भारत इस वक्त अपनी टी20 टीम को लगभग फाइनल टच दे चुका। वर्ल्ड कप से पहले बस कुछ आखिरी कमियां दूर करनी हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी भी अपने बेस्ट कॉम्बिनेशन की तलाश में दिख रही। यही फर्क इस सीरीज में साफ नजर आया।
अहमदाबाद में मैच पूरा होने की उम्मीद
लखनऊ के उलट अहमदाबाद में मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है। दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास है, न कोहरा, न ठंड। पिछले आईपीएल के आंकड़े बताते हैं कि यहां टॉस का असर कम रहता है। सात में से 6 रात के मैचों में लक्ष्य का बचाव करने वाली टीम जीती थी। हालांकि, साल का वक्त अलग है, इसलिए पिच का मिजाज थोड़ा बदल भी सकता है।
यानसेन बड़ा फैक्टर साबित हो सकते
इस दौरे की सबसे बड़ी खोज रहे हैं मार्को यानसेन। बल्ले, गेंद और फील्डिंग-तीनों में उन्होंने कमाल किया। अगर दक्षिण अफ्रीका इस आखिरी टी20 में जीत दर्ज करता है, तो यानसेन इसकी बड़ी वजह हो सकते। दूसरी तरफ, सूर्यकुमार यादव के लिए यह दौरा उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। अक्टूबर के बाद से उन्होंने टी20 में कोई अर्धशतक नहीं लगाया। 21 पारियों में सिर्फ 239 रन और स्ट्राइक रेट 119.5। कप्तान के तौर पर टीम जीत रही है लेकिन व्यक्तिगत फॉर्म चिंता बढ़ा रही। ब्रेक से पहले सूर्या एक अच्छी पारी जरूर चाहेंगे।
बुमराह आखिरी टी20 खेल सकते
टीम कॉम्बिनेशन की बात करें तो भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि जसप्रीत बुमराह टीम के साथ लौट आए हैं और अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद में खेल सकते हैं। हालांकि अक्षर पटेल बीमारी के चलते बाहर हैं। शुभमन गिल के पैर की उंगली में चोट की खबर है। ऐसे में संजू सैमसन को मौका मिल सकता।
दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी बदलाव की पूरी संभावना है। क्विंटन डिकॉक, मार्करम, डेविड मिलर, ब्रेविस और यानसन पर सबकी नजर रहेगी। कुल मिलाकर, अहमदाबाद का यह मुकाबला सीरीज का सबसे करीबी और रोमांचक मैच साबित हो सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11: 1 अभिषेक शर्मा, 2 शुभमन गिल/ संजू सैमसन, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 जितेश शर्मा (विकेट कीपर), 6 हार्दिक पांड्या, 7 शिवम दुबे, 8 हर्षित राणा/ वाशिंगटन सुंदर, 9 अर्शदीप सिंह, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: 1 क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), 2 रीज़ा हेंड्रिक्स, 3 एडेन मार्करम (कप्तान), 4 डेवाल्ड ब्रेविस, 5 डेविड मिलर, 6 डोनोवन फरेरा, 7 मार्को जेनसन, 8 कॉर्बिन बॉश, 9 जॉर्ज लिंडे/केशव महाराज/एनरिक नोर्त्जे, 10 लुंगी एनगिडी, 11 ओटनील बार्टमैन।
