Washington sundar: सोशल मीडिया पर घिरे वॉशिंगटन सुंदर, सेल्फी से इनकार का वीडियो वायरल

Washington sundar viral video
X

Washington sundar viral video: वॉशिंगटन सुंदर का सेल्फी वीडियो वायरल हो रहा है। 

Washington sundar viral video: वॉशिंगटन सुंदर का सेल्फी से इनकार करता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। कुछ यूज़र्स ने लगाया घमंड करने का आरोप।

Washington sundar viral video: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इन दिनों क्रिकेट नहीं,बल्कि सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वजह है एक वायरल वीडियो,जिसमें वह फैंस की सेल्फी और ऑटोग्राफ की मांग को ठुकराते नजर आ रहे। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या खिलाड़ी का ऐसा करना गलत है या यह उसकी निजी आज़ादी का मामला है?

यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि वीडियो किसी इमारत के अंदर का है। क्लिप में देखा जा सकता कि सुंदर आगे बढ़ रहे होते हैं, तभी कुछ लोग उन्हें रोककर फोटो और साइन की मांग करने लगते हैं। सुंदर थोड़े असहज दिखते हैं। रुकने के बजाय वह पीछे मुड़ जाते हैं और उसी रास्ते से लौट जाते हैं,जिससे भीड़ से बच सकें।

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया। एक वर्ग ने सुंदर पर नाराज़गी जताई। कुछ यूज़र्स ने उन पर एटीट्यूड और घमंड के आरोप लगाए। कई लोगों ने उनकी तुलना विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों से की और कहा कि इतने बड़े सितारे भी फैंस के लिए वक्त निकाल लेते। कुछ टिप्पणियों में तो यहां तक कहा गया कि कहीं मशहूर होना सुंदर के सिर पर तो नहीं चढ़ गई। लेकिन कहानी का दूसरा पक्ष भी उतना ही मज़बूत है।

बड़ी संख्या में लोगों ने वॉशिंगटन सुंदर का समर्थन किया। उनका कहना है कि वीडियो को गलत तरीके से देखा जा रहा। समर्थकों के मुताबिक सुंदर न तो बदतमीज़ थे और न ही घमंडी,बल्कि वह उस समय असहज और घबराए हुए लग रहे थे। कई यूज़र्स ने यह भी कहा कि हॉलवे जैसी बंद जगहों में अचानक घिर जाना किसी के लिए भी तनावपूर्ण हो सकता।

निजता को लेकर विवाद हो रहा

यह मामला एक बार फिर भारत में फैन कल्चर और सेलेब्रिटी की निजता की बहस को सामने ले आया। देश में क्रिकेटरों को भगवान जैसा दर्जा दिया जाता है लेकिन इसके साथ ही उनकी निजी ज़िंदगी लगभग खत्म हो जाती। सुंदर के समर्थन में बोलने वालों का कहना है कि खिलाड़ी भी इंसान हैं। हर समय मुस्कुराकर कैमरे के सामने खड़ा रहना उनकी मजबूरी नहीं होनी चाहिए।

कुल मिलाकर, यह घटना सिर्फ एक वीडियो तक सीमित नहीं है। यह सवाल उठाती है कि क्या फैन होने का मतलब किसी की निजी सीमाएं तोड़ना है,या फिर हमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को भी थोड़ा स्पेस देना सीखना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story