Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs ENG : दूसरा T20 मैच आज, टीम इंडिया में होंगे ये बड़े बदलाव

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज T20 सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जाना हैं। इस मैच में भारत इंग्लैंड को हराकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा।

IND vs ENG : दूसरा T20 मैच आज, टीम इंडिया में होंगे ये बड़े बदलाव
X

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज चल रही है। आज दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच खेला जाना है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने पहले T20 मैच में इंग्लैंड (England) को 50 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम दूसरे मैच को भी जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। टीम इंडिया के लिए ये मैच कई मायनों में अहम होने वाला है। क्योंकि आज के इस मैच में कई सीनियर खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद हैं। जिन खिलाड़ियों को पहले मैच में आराम दिया गया था उनके टीम में वापस आने से टीम और मजबूत हो जाएगी। आज का ये मैच एजबेस्टन में खेला जायेगा। हालांकि एजबेस्टन में इंडिया की किस्मत हमेशा से ही खराब रही है। यहां टीम ने अभी तक एक भी T20 और टेस्ट मैच नहीं जीता है।

टीम में हो सकते है बड़े बदलाव

इंग्लैंड के साथ होने वाले दूसरे T20 मैच में कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी लगभग तय है। जिसमें एक नाम विराट कोहली (Virat Kohli) का भी शामिल है। इसके अलावा जडेजा, बुमराह और ऋषभ पंत की भी आज टीम में वापसी हो सकती है। विराट अपने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसलिए अगर आज कोहली वापसी करते है तो सबकी निगाहें उन्ही पर टिकी होंगी। ये सब वो खिलाड़ी है जिन्हें पहले मैच में आराम दिया गया था।

जाहिर सी बात है अगर ये खिलाड़ी आज टीम में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते है तो टीम से कुछ खिलाड़ियों को बाहर भी जाना होगा। जिसमें दीपक हुड्डा भी शामिल हो सकते हैं। हुड्डा ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। दीपक पिछले मैच में बल्लेबाजी करने के लिए नंबर 3 पर आए थे जो की विराट कोहली का है। ऐसे में अगर आज कोहली वापसी करते हैं तो दीपक टीम से बाहर हो सकते हैं। वहीं जडेजा अक्षर की जगह ले सकते हैं तो बुमराह हर्षल पटेल की।

टीम इंडिया की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक।

और पढ़ें
Next Story