Live

IND vz ZIM Score: वैभव सूर्यवंशी की 24 गेंद पर फिफ्टी, आरोन 23 रन पर आउट; भारत का स्कोर 100/2

India vs Zimbabwe LIVE Score, U19 World Cup 2026
X

India vs Zimbabwe LIVE Score: भारत और जिम्बाब्वे के बीच अंडर-19 विश्व कप में मुकाबला है। 

India vs Zimbabwe LIVE Score: अंडर-19 विश्व कप के सुपर-6 राउंड में भारत की टक्कर बुलावायो में जिम्बाव्वे से हो रही।

India vs Zimbabwe LIVE Score, U19 World Cup 2026: भारत का अंडर-19 विश्व कप 2026 के अपने पहले सुपर-6 मैच में मेजबान जिम्बाब्वे से मुकाबला हो रहा। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली भारतीय टीम शनिवार को अपने पिछले ग्रुप B मैच में न्यूज़ीलैंड को हराने के बाद इस मैच में आ रही। भारत ने 10 ओवर में 100 रन बना लिए हैं और 2 विकेट गिर चुके हैं। वैभव सूर्यवंशी ने 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। एरॉन जॉर्ज (23), आय़ुष म्हात्रे (21) पर आउट हुए।

पांच बार की चैंपियन भारत ने शनिवार को बारिश से प्रभावित ग्रुप स्टेज मैच में न्यूज़ीलैंड पर सात विकेट से शानदार जीत के साथ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। इस नतीजे से यह पक्का हो गया कि वे टूर्नामेंट के सुपर सिक्स फेज़ में ज़्यादा से ज़्यादा पॉइंट्स लेकर जाएंगे।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते। वैभव के यूथ वनडे में 1087 रन हैं और उनके पास गिल के 1149 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। अगर वैभव इस मैच में 62 रन और बना लेते हैं तो वो गिल से आगे निकल जाएंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: एरॉन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कैप्टन), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), वेदांत त्रिवेदी, आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन।

जिम्बाब्वे: नैथेनियल ह्लाबंगना (विकेट कीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिगनॉट, ब्रेंडन सेनजेरे (कप्तान), लीरॉय चिवाउला, माइकल ब्लिगनॉट, सिम्बाराशे मुडज़ेंगेरे, ताकुदज़वा माकोनी, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मज़ाई, वेबस्टर माधिधि।

Live Updates

  • 27 Jan 2026 2:07 PM

    India vs Zimbabwe LIVE Score: वैभव सूर्यवंशी ने 24 गेंद में अर्धशतक पूरा 

    वैभव सूर्यवंशी ने 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। आयुष म्हात्रे ने 21, एरोन जॉर्ज ने 23 रन बनाए। 

  • 27 Jan 2026 12:49 PM

    India vs Zimbabwe LIVE Score: जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ टॉस जीता

    जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप के सुपर-6 राउंड के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। 

  • 27 Jan 2026 12:25 PM

    India vs Zimbabwe LIVE Score: अंडर-19 विश्व कप में भारत की टक्कर जिम्बाब्वे से होगी

    अंडर-19 विश्व कप 2026 के सुपर-6 के पहले मैच में भारत की टक्कर जिम्बाब्वे से है। वैभव सूर्यवंशी पर सबकी नजर रहेगी। 


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story