ICC का बांग्लादेश को अल्टीमेटम: भारत में ही होंगे T20 World Cup मैच, 24 घंटे में फैसला; इनकार किया तो स्कॉटलैंड खेलेगा

ICC BCB T20 World cup meeting
X

ICC BCB T20 World cup meeting: आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 24 घंटे की मोहलत दी है। 

ICC BCB T20 World cup meeting: टी20 विश्व कप को लेकर ICC ने BCB को 24 घंटे में फैसला लेने को कहा है। भारत में खेलने से इनकार पर स्कॉटलैंड को मिलेगी एंट्री।

ICC BCB T20 World cup meeting: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच टी20 विश्व कप के मुकाबले भारत में खेलने को लेकर जो गतिरोध चल रहा था, उस पर बड़ा फैसला हुआ है। बुधवार को हुई आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बीसीबी को 24 घंटे में ये तय करने को कहा है कि वो भारत में आकर टी20 विश्व कप खेलेगा या नहीं।

अगर बांग्लादेश सुरक्षा कारणों से भारत में खेलने से मना करता रहता है, तो आईसीसी बोर्ड ने टूर्नामेंट में टीम रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को उनकी जगह लेने का फैसला किया। आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में ज़्यादातर लोगों ने इस बात के पक्ष में वोट किया कि अगर बांग्लादेश भारत में न खेलने के अपने फैसले पर कायम रहता है तो एक रिप्लेसमेंट टीम दी जाएगी।


ऐसा समझा जाता है कि मौजूद 15 डायरेक्टर्स में से सिर्फ़ पीसीबी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का साथ दिया। यह मीटिंग तब बुलाई गई जब पीसीबी ने मंगलवार को ICC और दूसरे बोर्ड को लिखा कि वह श्रीलंका में खेलने की बांग्लादेश बोर्ड की बात का सपोर्ट करता है, जो टूर्नामेंट का को-होस्ट है।

बोर्ड मीटिंग में सभी फुल मेंबर देशों के डायरेक्टर शामिल हुए। पता चला है कि आईसीसी चेयरमैन जय शाह के अलावा, इसमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, क्रिकेट श्रीलंका प्रेसिडेंट शम्मी सिल्वा, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और CA चेयरमैन माइक बेयर्ड शामिल थे।

इसके अलावा जिम्बाब्वे क्रिकेट प्रेसिडेंट तवेंगा मुकुहलानी, और वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड के अलावा इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारी भी मौजूद थे। दो एसोसिएट मेंबर डायरेक्टर मुबाशिर उस्मानी और महिंदा वल्लीपुरम, ICC के CEO संजोग गुप्ता, ICC के डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा भी मीटिंग में मौजूद थे।

बांग्लादेश टी20 विश्व कप में ग्रुप-सी में है और उसे अपने पहले तीन मैच 7, 9 और 14 फरवरी को कोलकाता में और आखिरी मैच 17 फरवरी को मुंबई में खेलना है।

आईसीसी ने क्या कहा?

ICC ने बोर्ड मीटिंग के बाद एक बयान में कहा, 'यह फ़ैसला सभी सिक्योरिटी असेसमेंट पर विचार करने के बाद लिया गया, जिसमें इंडिपेंडेंट रिव्यू भी शामिल थे, जिनमें से सभी ने संकेत दिया कि भारत में किसी भी टूर्नामेंट वेन्यू पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों, मीडियाकर्मियों, अधिकारियों और फ़ैन्स को कोई खतरा नहीं।'

शेड्यूल में बदलाव संभव नहीं

आईसीसी बोर्ड ने कहा कि टूर्नामेंट के इतने करीब बदलाव करना मुमकिन नहीं था और इन हालात में, बिना किसी भरोसेमंद सिक्योरिटी खतरे के, शेड्यूल में बदलाव करने से एक मिसाल कायम हो सकती है जो भविष्य के आईसीसी इवेंट की पवित्रता को खतरे में डाल देगी और एक ग्लोबल गवर्निंग बॉडी के तौर पर इसकी निष्पक्षता को कमज़ोर कर देगी।

आईसीसी ने अपने बयान में आगे कहा, 'मैनेजमेंट ने भी रुकावट को दूर करने के लिए BCB के साथ कई बार बातचीत और मीटिंग की, जिसमें इवेंट सिक्योरिटी प्लान पर डिटेल्ड जानकारी शेयर की गई, जिसमें लेयर्ड फ़ेडरल और स्टेट लॉ-एनफ़ोर्समेंट सपोर्ट भी शामिल था।'

बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया था इनकार

आईसीसी का ये फैसला टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने को लेकर हफ़्तों से बनी अनिश्चितता के बाद आया, जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सरकार के साथ मिलकर 4 जनवरी को आईसीसी को लिखा था कि वे सुरक्षा चिंताओं के कारण अपनी टीम भारत नहीं भेजेंगे। यह कदम बीसीसीआई के कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम से रिलीज़ करने के निर्देश के जवाब में उठाया गया था, हालांकि उस निर्देश के लिए कोई खास कारण नहीं बताया गया था।

तब से, बीसीबी और बांग्लादेश सरकार का कहना है कि बांग्लादेश की टीम भारत नहीं जाएगी और इसके बजाय श्रीलंका में अपने मैच खेलना चाहती है। पिछले हफ़्ते आईसीसी के साथ बातचीत के दौरान, बांग्लादेश बोर्ड ने यह भी गुजारिश की थी कि क्या उसके ग्रुप को आयरलैंड जैसी टीम के साथ बदला जा सकता, जो अपने सभी ग्रुप मैच श्रीलंका में खेल रही। आईसीसी ने उस रिक्वेस्ट को मना कर दिया।

ICC ने कहा, 'पिछले कई हफ़्तों से, BCB के साथ लगातार और अच्छी बातचीत की, जिसका साफ़ मकसद टूर्नामेंट में बांग्लादेश की भागीदारी को मुमकिन बनाना है।' इस दौरान, आईसीसी ने इंडिपेंडेंट सिक्योरिटी असेसमेंट, वेन्यू-लेवल के बड़े सिक्योरिटी प्लान और होस्ट अधिकारियों से मिले फॉर्मल भरोसे सहित डिटेल्ड इनपुट शेयर किए हैं, जिनमें से सभी ने लगातार यह नतीजा निकाला है कि भारत में बांग्लादेश टीम की सेफ्टी या सिक्योरिटी को कोई भरोसेमंद या वेरिफाई किया जा सकने वाला खतरा नहीं है।

इन कोशिशों के बावजूद, BCB अपनी बात पर कायम रहा, और बार-बार टूर्नामेंट में अपनी हिस्सेदारी को एक अकेले, अलग और अलग डेवलपमेंट से जोड़ता रहा, जो उसके एक खिलाड़ी के डोमेस्टिक लीग में शामिल होने से जुड़ा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story