kolkata pitch: टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर दिया...कोलकाता की पिच पर भड़का हैट्रिक लेने वाला दिग्गज

india vs south africa kolkata test pitch report
X

india vs south africa kolkata test pitch report

ind vs sa kolkata pitch: कोलकाता में टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट के लिए बनाई गई पिच की जमकर आलोचना की है।

ind vs sa kolkata pitch: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली 30 रन की हार ने भारतीय क्रिकेट टीम की समस्याओं को उजागर कर दिया। मैच में जहां गेंदबाज़ चमके, वहीं बल्लेबाज़ बुरी तरह जूझते दिखे। इसी प्रदर्शन ने पूर्व भारतीय ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह को खासा नाराज़ कर दिया। उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर अंडर-प्रिपेयर्ड और रैंक-टर्नर पिचों पर लगातार मैच खिलाने का गंभीर आरोप लगाया।

अपने यूट्यूब वीडियो में हरभजन ने कड़े शब्दों में कहा, 'इन्होंने टेस्ट क्रिकेट को बिल्कुल बर्बाद कर दिया है। Rest in peace, Test cricket। कई सालों से मैं ऐसी पिचें देख रहा हूं। टीम जीत रही है कोई विकेट ले रहा है, कोई महान बन रहा है…इसलिए कोई कुछ नहीं कहता। लेकिन यह तरीका गलत है।'

टीम कोल्हू में बंधे बैल की तरह घूम रही: हरभजन

हरभजन के मुताबिक, ऐसी मुश्किल और असंतुलित पिचों पर खेलने से असली क्रिकेट नहीं हो रहा, न बल्लेबाज़ सीख रहे, न टीम आगे बढ़ रही। उन्होंने कहा कि टीम कोल्हू में बंधे बैल की तरह गोल-गोल घूम रही है, जहां जीत तो मिल रही हैं, पर असली प्रगति नहीं हो रही।'

कोलकाता की हार ने बढ़ाई चिंता

दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय बल्लेबाज़ी के कमजोर प्रदर्शन का पूरा फायदा उठाया। लक्ष्य बड़ा नहीं था, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ शॉट गेंदों और टर्न से जूझते रहे। ये वही ट्रैक हैं जिनकी आलोचना भज्जी लंबे समय से करते आ रहे हैं। इस हार के बाद भारत की WTC स्थिति भी बिगड़ी है, और टीम पर दबाव कई गुना बढ़ गया है।

शुभमन गिल की फिटनेस पर भी सवाल

टीम की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होतीं। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की उपलब्धता भी संदिग्ध है। ईडन टेस्ट के दौरान वह रिटायर्ड हर्ट हुए और बाद में गर्दन के स्कैन के लिए अस्पताल ले जाए गए। हालांकि उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उनका खेलना अभी तय नहीं है। गिल का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि वे टीम की बैटिंग की धुरी माने जाते हैं।

22 नवंबर से दूसरा टेस्ट

भारत और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जाएगा। यह मैच भारत के लिए प्रतिष्ठा और WTC दोनों मोर्चों पर बेहद अहम है। टीम को ईडन वाली गलतियों से उबरकर नई ऊर्जा के साथ उतरना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story