Gujarat Giants vs UP Warriorz: दो न्यू लुक टीमों के बीच टक्कर, पहले फाइनल पर है दोनों की नजर

Gujarat Giants vs UP Warriorz preview
X

गुजरात जायंट्स की टक्कर यूपी वॉरियर्स से होगी। 

Gujarat Giants vs UP Warriorz preview: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज़ नए लुक में WPL 2026 की शुरुआत करेंगी। दोनों टीमों ने ऑक्शन में बड़ा बदलाव कर बल्लेबाजी को मजबूत किया है। दोनों की पहले फाइनल पर नजर है।

Gujarat Giants vs UP Warriorz: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में शनिवार को पहला डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होगा। दिन के पहले मैच में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स आमने-सामने होंगी। अब तक खेले गए तीनों सीजन में ये दोनों ही टीमें फाइनल तक नहीं पहुंच पाई लेकिन इस बार तस्वीर बदलने की पूरी कोशिश की गई। मेगा ऑक्शन में दोनों फ्रेंचाइजियों ने बड़ा फेरबदल किया और बेहद सीमित खिलाड़ियों को रिटेन कर नई रणनीति के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया।

पिछले सीजन तक जायंट्स और वॉरियर्स की सबसे बड़ी कमजोरी उनका धीमा रनरेट रहा। दोनों टीमों ने बाकी फ्रेंचाइजियों की तुलना में कम गति से रन बनाए, जिसे इस सीजन प्राथमिकता के तौर पर सुधारा गया है।

गुजरात जायंट्स ने अपनी बैटिंग को मजबूत किया

गुजरात जायंट्स ने अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देने के लिए सोफी डिवाइन, यास्तिका भाटिया और डैनी वायट जैसे अनुभवी नाम जोड़े हैं। कप्तान एशले गार्डनर और पूर्व कप्तान बेथ मूनी पहले से ही टीम की रीढ़ हैं। हालांकि मिडिल ऑर्डर अपेक्षाकृत अनुभवहीन है, ऐसे में टीम को बार-बार अपने स्टार खिलाड़ियों पर भरोसा करना पड़ सकता।

यूपी वॉरियर्स की टीम संतुलित

वॉरियर्स ने इस बार ज्यादा संतुलित टीम उतारी है। मेग लैनिंग और किरण नवगिरे की ओपनिंग जोड़ी से तेज शुरुआत की उम्मीद होगी। उनके बाद हरलीन देओल और युवा श्वेता सहरावत टॉप ऑर्डर को मजबूती देती हैं। मिडिल ऑर्डर में दीप्ति शर्मा, फोएबे लिचफील्ड, डिएंड्रा डॉटिन और क्लोए ट्रायन जैसे ऑलराउंडर टीम को गहराई देते हैं।

किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

बेथ मूनी शानदार फॉर्म में हैं। 2025 में वह महिला टी20 क्रिकेट की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं और हालिया WBBL में भी टॉप स्कोरर बनीं। जायंट्स की टॉप-हैवी बल्लेबाजी में मूनी की भूमिका एंकर की होगी। दूसरी ओर, किरण नवगिरे से वॉरियर्स को विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद है। घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ चुकी नवगिरे इस बार निरंतरता के साथ अपनी छवि मजबूत करना चाहेंगी।

टीम सेलेक्शन पर नजर

गुजरात के लिए डैनी वायट का बाहर बैठना संभव है जबकि गेंदबाजी संयोजन भी चर्चा में है। यूपी वॉरियर्स में विदेशी खिलाड़ियों का चयन चुनौती भरा होगा, जहां क्लोए ट्रायन को प्लेइंग इलेवन के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

कैसा होगा पिच का मिजाज?

नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मुफीद माना जाता है। दूसरी पारी में ओस का असर देखने को मिलता है, जिससे चेज़ करना आसान हो जाता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। कुल मिलाकर, दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला यह दिखाने का मौका है कि मेगा ऑक्शन में किसकी तैयारी ज्यादा मजबूत रही।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात जायंट्स (संभावित-11): 1 बेथ मूनी (विकेट कीपर), 2 सोफी डिवाइन, 3 भारती फुलमाली, 4 एश्ले गार्डनर (कप्तान), 5 जॉर्जिया वेयरहम, 6 कनिका आहूजा, 7 आयुषी सोनी, 8 काश्वी गौतम, 9 तनुजा कंवर, 10 तीतास साधु, 11 रेणुका सिंह।

यूपी वॉरियर्स (संभावित-11): 1 मेग लैनिंग (कप्तान), 2 किरण नवगिरे, 3 हरलीन देओल, 4 फोबे लिचफील्ड, 5 श्वेता सेहरावत (विकेट कीपर), 6 दीप्ति शर्मा, 7 डिएंड्रा डॉटिन, 8 सोफी एक्लेस्टोन, 9 आशा सोभना, 10 शिखा पांडे, 11 क्रांति गौड़।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story