GG vs DC Women: गुजरात जायंट्स की दूसरी जीत पर नजर, क्या दिल्ली कैपिटल्स का खुलेगा खाता?

Gujarat Giants vs Delhi Capitals WPL 2026 Today match
X

विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। 

Gujarat Giants vs Delhi Capitals WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग में रविवार को गुजरात जायंट्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से नवी मुंबई में होगी। गुजरात ने अपना पहला मैच जीता था जबकि दिल्ली को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

Gujarat Giants vs Delhi Capitals WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात जायंट्स (GG) अपनी-अपनी पहली जीत-हार के अलग-अलग अनुभव लेकर आमने-सामने होने जा रही। जहां गुजरात ने अपने पहले ही मुकाबले में दमदार प्रदर्शन से सभी शंकाओं को खत्म किया। वहीं, दिल्ली को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ी सीख मिली।

गुजरात जायंट्स की टीम को लेकर सवाल थे कि क्या विदेशी सितारों और कई युवा,अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन यूपी वॉरियर्स जैसी अनुभवी टीम के सामने टिक पाएगा या नहीं। लेकिन गुजरात जायंट्स ने हर डिपार्टमेंट में शानदार खेल दिखाते हुए 10 रन से जीत दर्ज की। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग- तीनों में टीम संतुलित नजर आई।

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद मुश्किल रही। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की लय साफ तौर पर गायब रही। जवाब में दिल्ली की बल्लेबाजी,जिसे टीम की सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा था,पूरी तरह बिखर गई। सातवें ओवर से पहले ही लिजेल ली,शेफाली वर्मा,लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स और मारिजाने कैप, पवेलियन लौट गईं थीं।

कप्तान जेमिमा के लिए कड़ी परीक्षा

फुल-टाइम कप्तान के तौर पर जेमिमा रोड्रिग्स की यह पहली परीक्षा आसान नहीं रही। हालांकि मैच के बाद उन्होंने सकारात्मक रवैया दिखाते हुए कहा, 'ओवरथिंक करने का वक्त ही नहीं है।' गेंदबाजी प्लान पर जरूर सवाल उठे। कैप ने अपने चार ओवर 17वें ओवर तक पूरे कर लिए जबकि चिनेल हेनरी का एक ओवर बचा रह गया। आखिरी तीन ओवर मिन्नू मणि,एन श्री चरणी और नंदिनी शर्मा को डालने पड़े, जहां हरमनप्रीत कौर ने 33 रन बटोर लिए।

गुजरात का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर

गुजरात जायंट्स के लिए कई पॉजिटिव्स रहे। 22 साल की अनुष्का शर्मा ने नंबर-3 पर उतरकर 30 गेंदों में 44 रन की शानदार पारी खेली। ऐश गार्डनर के साथ उनकी साझेदारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। अंत में जॉर्जिया वेयरहैम ने 10 गेंदों में 27 रन ठोकते हुए स्कोर 207 तक पहुंचा दिया। वेयरहैम ने गेंद से भी कमाल किया। उन्होंने 2 विकेट लिए। मेग लैनिंग का अहम विकेट और शानदार रिटर्न कैच। WBBL में शानदार फॉर्म के बाद वह उसी लय को WPL में भी जारी रखती दिख रही हैं।

किन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

दिल्ली के लिए लिजेल ली और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी का चलना बेहद जरूरी है। विकेट के पीछे ली ने प्रभावित किया लेकिन बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार है। वहीं गुजरात के लिए जॉर्जिया वेयरहैम मैच विनर बनकर उभर रही हैं।

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

डीवाय पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद रही है। अब तक खेले गए तीन में से दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जो इस मैदान के पुराने ट्रेंड से उलट है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story