ये रही पुरुष और महिला क्रिकेट को मिलाकर भारत की सर्वश्रेष्ठ वनडे इलेवन
पुरुष और महिला भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Men and Women Cricket Team) इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर शानदार प्रदर्शन कर रही है। यही कारण है कि हमने वनडे में मौजूदा पुरुष और महिला खिलाड़ियों को मिलाकर प्लेइंग इलेवन बनाने का फैसला किया है। आगे जानिए किस किस को इस टीम में जगह मिली है।

Indian Men and Women combined ODI XI
पुरुष और महिला भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Men and Women Cricket Team) इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर शानदार प्रदर्शन कर रही है। पुरुषों की टीम (Indian Cricket Team) टेस्ट प्रारूप में नंबर 1, वनडे में नंबर 2 और सबसे छोटे प्रारूप टी20 में पांचवें नंबर पर है जबकि महिला टीम (Indian Women Cricket Team) वनडे रैंकिंग में तीसरे और आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है।
जहां पुरुष टीम आईसीसी विश्व कप 2019 की तैयारी कर रही है, वहीं महिला खिलाड़ियों ने हाल ही में आईपीएल 2019 के दौरान महिला टी20 चैलेंज में भाग लिया और काफी सुर्खियां बटोरी। मिताली राज की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व टी20 2017 के फाइनल में पहुंची और फिर टी20 विश्व 2018 के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही महिला क्रिकेट को एक नई पहचान मिली।
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, मिताली राज, झूलन गोस्वामी और अन्य खिलाड़ी अपने आप में बहुत बड़े सितारे बन गए हैं। यही कारण है कि हमने वनडे में मौजूदा पुरुष और महिला खिलाड़ियों को मिलाकर प्लेइंग इलेवन बनाने का फैसला किया है।
भारतीय महिला क्रिकेट की सुपरस्टार
बाएं हाथ की 22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपनी खूबसूरती और आक्रामक बल्लेबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई है। मंधाना 50 एकदिवसीय मैचों में चार शतकों के साथ 42.41 की औसत से 1951 रन बना चुकी हैं, जिसमें 19 अर्धशतक भी शामिल है।
36 वर्षीय मिताली राज ने अपने 20 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में भारतीय महिला क्रिकेट को काफी कुछ दिया है। मिताली 203 वनडे मैचों में 51.29 की औसत से 7 शतक के साथ 6720 रन बना चुकी है।
पंजाब में जन्मी हरमनप्रीत कौर महिला क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। वर्तमान भारतीय टी20 कप्तान कौर ने 93 वनडे मैचों में 3 शतकों की मदद से 2244 रन बना चुकी है।
पुरुष और महिला क्रिकेट को मिलाकर भारत की सर्वश्रेष्ठ वनडे इलेवन (Indian Men and Women combined ODI XI)
1.स्मृति मंधाना, 2. रोहित शर्मा, 3. विराट कोहली, 4. मिताली राज, 5. एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), 6. हरमनप्रीत कौर, 7. हार्दिक पांड्या, 8. दीप्ति शर्मा, 9. कुलदीप यादव, 10. जसप्रीत बुमराह, 11. मोहम्मद शमी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App